1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक आर्मी चीफ को सोशल मीडिया पर सैल्यूट ही सैल्यूट

२१ नवम्बर २०१६

पाकिस्तान में सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. रिटायटरमेंट से पहले लोग उन्हें नायक बता रहे हैं. साथ ही कुछ लोग तो उनसे न जाने की अपीलें तक कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/2T0UZ
Raheel Sharif Pakistan
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K.Nietfeld

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. इसी के तहत उन्होंने सोमवार को लोगों से आखिरी मुलाकातें करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. वैसे काफी समय से अटकलें चल रही थी कि उनका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा या नहीं. लेकिन अब इन पर विराम लग गया है.

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अब नया सेना प्रमुख चुनेंगे. पाकिस्तान में अब चुनी हुई सरकार है लेकिन पाकिस्तान के इतिहास में देश पर ज्यादातर समय सेना का ही राज रहा है और पाकिस्तान की नीतियां तय करने में उसकी अहम भूमिका मानी जाती है. हाल के दिनों में सेना और सरकार के बीच कई मुद्दों पर मतभेद भी सामने आए हैं.

सोशल मीडिया कई लोग राहील शरीफ के जाने से दुखी हैं. अरुजा राजा का कहना है कि पाकिस्तान को जनरल राहील शरीफ जैसे व्यक्ति की जरूरत है.

वहीं हूर ए अर्श नाम के ट्विटर यूजर ने उनसे न जाने की अपील की है.

कई लोग राहील शरीफ के कार्यकाल को स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने की बात कर रहे हैं तो कई सेना को लेकर अपना प्यार जता रहे हैं.

कई आम पाकिस्तानियों में जनरल शरीफ बेहद लोकप्रिय हैं. इन लोगों का मानना है कि जनरल ने अपने शासनकाल में घरेलू मोर्चे पर अपराध और भ्रष्टाचार से राहत दिलाई तो साथ ही पाकिस्तान के कबायली इलाकों में इस्लामिक आतंकवादियों से भी जम कर लड़े.

एके/आरपी