1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कान में पहली पाकिस्तानी फिल्म

२५ मई २०२२

कान फिल्म महोत्सव में पाकिस्तान की पहली फिल्म "जॉयलैंड" देश में मौजूद लिंग आधारित धारणाओं को चुनौती देती है. फिल्म महोत्सव के "उन सरतें रेगार्द" प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है.

https://p.dw.com/p/4BpNt
Frankreich Paris | Logo FIlmfestival Cannes 2021
तस्वीर: Marechal Aurore/abaca/picture alliance

"जॉयलैंड" का महोत्सव में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत हुआ, जिसके बाद फिल्म के सितारों में से एक सर्वत गिलानी ने बताया कि यह "एक सपने के सच होने" जैसा है. गिलानी ने बताया, "ऐसा लगा जैसे सब की कड़ी मेहनत, कलाकार होने की वजह से पाकिस्तान में हम जो संघर्ष का सामना करते हैं, सभी चीजों का मोल मिल गया."

गिलानी फिल्मों के साथ साथ टीवी सितारा भी हैं और उन्हें उनकी ताजा सीरीज "चुड़ैल्स" के लिए जाना जाता है. "जॉयलैंड" में उन्होंने नुच्ची का किरदार निभाया है जो एक ऐसे परिवार से हैं जहां खानदान के नाम को आगे ले जाने के लिए लंबे समय से एक बेटे का इंतजार है.

महिलाओं की दुविधा की पड़ताल

नुच्ची को एक के बाद एक तीन बेटियां हो चुकी हैं और उसके रूढ़िवादी ससुर इस बात से खुश नहीं हैं. इसी बीच नुच्ची के देवर हैदर को बिबा नाम की एक ट्रांसजेंडर महिला से प्यार हो जाता है, वो एक कलाकार की तरह काम करने के अपने अधिकार के लिए लड़ती है.

सर्वत गिलानी
"जॉयलैंड" के सितारों में से एक सर्वत गिलानीतस्वीर: Sana Sultan@FUSEPhotography

"जॉयलैंड" एक पेशा अपनाने की कोशिश कर रही महिलाओं की कुंठा की भी पड़ताल करती है. जब हैदर की पत्नी मुमताज को एक मेकअप कलाकार के रूप में काम करने से जबरदस्ती रोक दिया जाता है और घर पर रह कर घर के काम करने को मजबूर किया जाता है, तब वो डिप्रेशन का शिकार हो जाती हैं.

गिलानी कहती हैं, "यह सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है. यह उन समस्याओं के बारे में है जिनसे हम सब असल जिंदगी में हो कर गुजरते हैं. एक महिला, एक ट्रांस का समाज के उस तबके का प्रतिनिधित्व करना, मुझे लगता है यह उस क्षेत्र में एक बहुत ही अच्छा कदम है जहां हम यह कह सकें कि हम प्रगतिशील कहानियां लिख रहे हैं."

सिनेमा की नई राह

गिलानी ने कहा वो उम्मीद कर रही हैं कि पाकिस्तानी दर्शक और आलोचक फिल्म का उसी गर्मजोशी से स्वागत करेंगे जो उन्हें कान में मिली.

उन्होंने कहा, "मैं इस बात को लेकर काफी पॉजिटिव हूं कि कम से कम हमारे लोग तो समझेंगे कि इस तरह का सिनेमा भी सफल हो सकता है. अगर सारी दुनिया में सफल हो सकता है तो अपने देश में क्यों नहीं." कान फिल्म महोत्सव 28 मई तक चलेगा और पुरस्कार आखिरी दिन दिए जाएंगे."

सीके/एए (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी