1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पम्मी आंटी नोटबंदी से परेशान से हैं या किसी और से?

२४ नवम्बर २०१६

भारत में आजकल ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं, जो नोटबंदी से परेशान हैं. जाहिर है, पम्मी आंटी भी परेशान हैं. लेकिन उन्हें इससे भी बड़ी एक परेशान है कि बेटा हाथ से निकल गया है.

https://p.dw.com/p/2TAAy
Screenshot YouTube Pammi Aunty
तस्वीर: youtube.com/Ssumier S Pasricha

पम्मी आंटी नाम के एक किरदार के गेटअप में एक्टर सुमेर सिंह पसरीचा के वीडियो इन दिनों भारत में सोशल मीडिया पर खूब हिट हो रहे हैं. इसमें वो एक टिपिकल पंजाबी महिला के अंदाज में घर से लेकर देश दुनिया तक की सब बातों पर चर्चा करती हैं और वह भी फोन पर अपनी दोस्त 'सरला बहनजी' के साथ.

नोटबंदी पर पम्मी आंटी ने क्या कहा, देखिए.वीडियो में पम्मी आंटी इस बात से दुखी हैं कि उनका बेटा उनके नोट बदलवाने के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहा है, लेकिन अपनी सास के नोट बदलवाने के लिए बैंकों में लाइन लगाए खड़ा है. नोटबंदी पर आजकल जमकर व्यंग्य हो रहा है और सोशल मीडिया ऐसे कार्टूनों, चुटकुलों और वीडियो से भरा हुआ है. हर कोई अपनी तरीके से इस मुद्दे पर बात कर रहा है. बहुत से लोग सरकार का खुलकर समर्थन भी कर रहे हैं.