1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अरे कोई इस पांडा को झूलना सिखाओ!

विवेक कुमार
१० फ़रवरी २०१७

चीन का एक पांडा सोशल मीडिया पर अपनी मासूमियत या कहिए बेवकूफी के लिए मशहूर हो गया है. उसे झूलना नहीं आ रहा है. देखिए...

https://p.dw.com/p/2XJYU
Hongkong Jia Jia
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/K. Cheung

चीन के एक पार्क में यह पांडा स्लाइड करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इसे ये नहीं पता कि स्लाइड कैसे किया जाता है. इसलिए, वह उलटी तरफ से चढ़ने की कोशिश कर रहा है और इस कारण फिसल रहा है. देखिए...

पांडा ज्यादातर मध्य चीन में पाये जाते हैं. इनकी प्रजाति को विलुप्त होने के खतरे में मानकर संरक्षित सूची में रखा गया है. चीन में इनके लिए कई विशेष पार्क बनाए गए हैं जहां इनकी देखभाल की जाती है. मजेदार और सुंदर होने के कारण ये अक्सर सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. लंदन जू में रखा गया एक पांडा ची ची इतना मशहूर हो गया था कि उसे ही वर्ल्ड वाइल्ड फंड ने अपना प्रतीक चिह्न बना लिया.