1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नरेंद्र मोदी क्वॉड की बैठक में भाग लेने जाएंगे जापान

आमिर अंसारी
२० मई २०२२

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को चौथे क्वॉड सम्मेलन में भाग लेने के लिए टोक्यो जाएंगे. मोदी अपने दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति और ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री से मिलेंगे.

https://p.dw.com/p/4Bbkr
तस्वीर: Sarahbeth Maney/Pool/Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो में होने वाली क्वॉड देशों की बैठक में भाग लेने के लिए जापान की यात्रा करेंगे. मोदी दूसरी बार व्यक्तिगत रूप से क्वॉड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

मोदी की 23 मई से शुरू होने वाली जापान की यात्रा के दौरान वह एक व्यापारिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे और टोक्यो में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे, जबकि क्वॉड शिखर सम्मेलन और द्विपक्षीय बैठकें 24 मई को होंगी.

बागची ने कहा टोक्यो में शिखर सम्मेलन मार्च 2021 में अपनी पहली वर्चुअल बैठक के बाद से क्वॉड नेताओं की चौथी बातचीत है, पिछले सितंबर में वॉशिंगटन में इन-पर्सन शिखर सम्मेलन और तीसरी बैठक इस साल मार्च में हुई थी. बागची ने कहा, "आगामी क्वॉड शिखर सम्मेलन नेताओं को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विकास और पारस्परिक हित के समकालीन वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का मौका देता है."

बयान में कहा गया, "नेता क्वॉड पहल और कार्य समूहों की प्रगति की समीक्षा करेंगे, सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करेंगे और भविष्य के सहयोग के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन और दृष्टि प्रदान करेंगे."

क्या इंडो-पैसिफिक में अपने दबदबे को लेकर गंभीर हो रहा है अमेरिका?

ऐसा माना जा रहा है कि क्वॉड शिखर सम्मेलन में नेता यूक्रेन पर रूसी हमले और तीन महीने के पश्चिमी प्रतिबंधों के असर का आकलन कर सकते हैं. भारत क्वॉड का एकमात्र ऐसा सदस्य है जो रूस के खिलाफ प्रतिबंधों में शामिल नहीं हुआ है, और न ही उसने यूक्रेन पर हमले के लिए सीधे रूस की आलोचना की है.

बागची ने कहा कि मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें दोनों नेताओं के भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करने की उम्मीद है. वहीं जापानी प्रधानमंत्री किशिदा के साथ द्विपक्षीय बातचीत 24 मई को होने की उम्मीद है. भारत का कहना है कि किशिदा के साथ अपनी बैठक में दोनों नेताओं को इस साल दिल्ली में आयोजित 14वें जापान-भारतीय वार्षिक शिखर सम्मेलन से अपनी बातचीत को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा.

क्वाड को लेकर अमेरिका पर बिफरा चीन

अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत को मिलाकर बने क्वॉड की गतिविधियां बढ़ा दी हैं, जिसे एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन के अधिपत्य को टक्कर के तौर पर माना जा रहा है. चीन क्वॉड को लेकर कहता आया है कि अमेरिका अपने सहयोगियों को साथ लाकर उसे "दबाने" की कोशिश कर रहा है. चीन की आक्रामक विदेश नीति और दक्षिण चीन सागर के साथ ही हिमालय के क्षेत्र में विवादित इलाकों पर दावों ने जापान, भारत और उसके दूसरे पड़ोसियों के साथ रिश्ते खराब किए हैं.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी