1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जंगल में जीने की तकनीक सीखते और सिखाते दिखेंगे नरेंद्र मोदी

ऋषभ कुमार शर्मा
२९ जुलाई २०१९

नरेंद्र मोदी डिस्कवरी के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आएंगे. शो के होस्ट बीयर ग्रिल्स ने एक वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ये शो 12 अगस्त को टेलिकास्ट होगा. हालांकि सोशल मीडिया पर इसको लेकर विवाद भी सामने आने लगा है.

https://p.dw.com/p/3MsZZ
Indien Premierminister Narendra Modi
तस्वीर: IANS/Twitter/@narendramodi

टीवी चैनल डिस्कवरी के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में बीयर ग्रिल्स दुनिया के अलग-अलग दुर्गम इलाकों में जाते हैं और उन जंगलों में विषम परिस्थितियों में जीने का तरीका बताते हैं. इस शो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी नजर आ चुके हैं. नरेंद्र मोदी के साथ वाले शो की शूटिंग भारत के ही जिम कॉर्बेट जंगल में हुई है. शो को 12 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात के 9 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा. बीयर ग्रिल्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 180 देशों के लोग वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण में हो रहे परिवर्तनों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक अलग चेहरे को देख सकेंगे.

डिस्कवरी द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज में पीएम मोदी के हवाले से लिखा गया है,"इस शो के माध्यम से विश्व के सामने भारत की खास पर्यावरणीय संपदा को दिखाया जाएगा. साथ ही पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को भी समझाया जाएगा.  मैं सालों तक प्रकृति के साथ जंगलों और पहाड़ों में रहा हूं. इन सालों का मेरे ऊपर गहरा प्रभाव है. इसलिए जब मुझसे प्रकृति से जुड़े इस खास शो में भाग लेने के लिए पूछा गया तो मैं उत्सुक था. इस शो के माध्यम से प्रकृति के साथ हो रहे खिलवाड़ को भी दिखाया गया है. एक बार फिर से जंगल में समय बिताकर बेहद अच्छा लगा. वो भी बीयर ग्रिल्स के साथ जो प्रकृति के साथ रहने के नए प्रयोग करते रहते हैं और ऊर्जा से भरे हुए रहते हैं."

नरेंद्र मोदी अपने कई साक्षात्कारों में अपने जवानी के दिनों में हिमालय और जंगलों में रहने का जिक्र कर चुके हैं. हालांकि इस शो का वीडियो ट्रेलर सामने आने के बाद विवाद भी शुरू होने लगा है. ट्विटर पर कई यूजर्स आरोप लगा रहे हैं कि इस शो की शूटिंग 14 फरवरी को हुई थी जिस दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. उनका कहना है कि आतंकी हमले के बाद भी मोदी शूटिंग में व्यस्त थे. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक 12 फरवरी को बीयर ग्रिल्स ने ट्वीट कर भारत आकर शूटिंग करने की जानकारी दी थी जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था. 14 फरवरी को जिम कॉर्बेट पार्क में आम पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई थी और वहां के गेस्ट हाउस की सारी बुकिंग भी नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते रद्द कर दी गई थी. इस दिन दोपहर बाद पुलवामा में हमला हुआ था. तब भी यह खबरें सामने आईं.

सोशल मीडिया पर आ रहीं अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

नरेंद्र मोदी के समर्थक और विरोधी दोनों ही इस खबर के सामने आने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है.

एक यूजर ने लिखा कि नरेंद्र मोदी टीवी के सभी तरह के चैनलों पर दिखाई दे रहे हैं.

एक यूजर ने इसकी शूटिंग को पुलवामा हमले की तारीख से जोड़कर दिखाया है.

कुछ यूजर्स पीएम मोदी के शो को लेकर उत्सुक हैं.

एक यूजर ने मोदी के ना खाउंगा, ना खाने दूंगा के नारे को भी इसके साथ जोड़ दिया.

एक यूजर ने मॉब लिंचिंग को इसके साथ जोड़कर कटाक्ष किया है.

खैर, सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आती रहती हैं. लेकिन टीवी के जानकार लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि 12 अगस्त को प्रसारित होने वाले इस शो को बेहद अच्छी टीआरपी मिल सकती है. इससे पहले भी नरेंद्र मोदी के कुछ इंटरव्यू टीवी पर हिट रहे हैं. इसमें भारतीय मूल के अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा लिया गया इंटरव्यू भी शामिल है.