1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कटोरे ने ऐसे चमकाई किस्मत

४ मार्च २०२१

अमेरिका में एक शख्स की किस्मत एक मामूली कटोरे से चमक गई. इस कटोरे को उसने मात्र 35 डॉलर में एक यार्ड सेल के दौरान खरीदा था, लेकिन कटोरा 15वीं सदी का निकला. उसकी कीमत करीब पांच लाख डॉलर तक हो सकती है.

https://p.dw.com/p/3qBqw
तस्वीर: Sotheby's/AP

अमेरिका के कनेक्टिकट शहर में एक गैरेज के बाहर लगी सेल से मात्र 35 डॉलर में खरीदे गए छोटे से कटोरे की कीमत करीब पांच लाख डॉलर तक हो सकती है. चौंकिए मत, क्योंकि चीनी मिट्टी से बना यह दुर्लभ कटोरा 15वीं सदी का है. चीनी मिट्टी के इस कटोरे पर नीले रंग के फूल बने हुए हैं. जिस शख्स ने इस कटोरे को खरीदा है उसकी पहचान गोपनीय रखी गई है. इस कटोरे के खरीदार ने मशहूर नीलामी घर सॉदबी के सिरेमिक विशेषज्ञ को इसकी तस्वीरें भेजी, इसके के बाद वह खुद इस कटोरे को लेकर नीलामी घर गया.

विशेषज्ञों ने कहा कि यह मिंग राजवंश के तीसरे सम्राट योंगले के दरबार के लिए बनाया गया था, जिसने 1402 से 1424 तक शासन किया था. न्यू यॉर्क में सॉदबी चीनी कलाकृतियों की प्रमुख अंगेला मैक्टीर ने बताया, "इस तरह के छह अन्य कटोरे ही दुनिया में बने हैं. यह एक बहुत ही विशिष्ट समूह के हैं."

Sotheby's I Versteigerung einer chinesischen Schale aus dem 15 Jhd. in  New York
चीनी मिट्टी का कटोरा 15वीं सदी का निकला.तस्वीर: Sotheby's/AP

सॉदबी 17 मार्च को नीलामी के लिए नए खोजे गए सातवें कटोरे को पेश करेगा, इस कटोरे को तीन लाख से लेकर पांच लाख डॉलर कीमत मिल सकती है. ऐसे पांच कटोरे संग्रहालयों में हैं: दो ताइवान, दो लंदन और एक तेहरान में. मैक्टीर ने बताया कि छठे कटोरे को आखिरी बार 2007 में बाजार में देखा गया था. उनका कहना है कि इस वजह से खरीदारों में रूचि बढ़ेगी.   

कई चीनी कलाकृतियां पीढ़ियों के जरिए आगे बढ़ने से पहले 19वीं शताब्दी में पश्चिम में जमा हो गई. लेकिन मैक्टीर का कहना है कि विशेषज्ञों को यह जानने में रूचि नहीं है कि यह कटोरा चीन के कबाड़ से बिक्री के लिए यहां तक कैसे पहुंचा.

एए/सीके (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें