1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नहीं रहे स्टीफन हॉकिंग

१४ मार्च २०१८

जाने माने ब्रिटिश भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें हमेशा इस बात के लिए याद किया जाएगा कि मुश्किल समझी जाने वाली वैज्ञानिक गुत्थियों को उन्होंने आम लोगों के लिए समझने लायक बनाया.

https://p.dw.com/p/2uHMU
Britischer Wissenschaftler Stephen Hawking ist tot
तस्वीर: picture alliance/empics/J. Giddens

स्टीफन हॉकिंग एक जाने माने गणितज्ञ, भौतिकशास्त्री और एक पॉप कल्चर आइकन थे. उनके तीन बच्चों ने एक बयान में कहा, "हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे प्यारे पिता का आज निधन हो गया. वह एक महान वैज्ञानिक और एक अद्भुत इंसान थे जिनका काम और विरासत बहुत सालों तक जिंदा रहेगी. उनके साहस, बुद्धिमत्ता के साथ जिजीविषा और हास्य विनोद ने दुनिया भर के लोगों को प्रेरित किया."

टूटा भौतिकी का एक विलक्षण हॉकिंग तारा

वो बीमारी जिससे 55 साल तक हॉकिंग लड़ते रहे

हॉकिंग ने कैम्ब्रिज में अपने घर में अंतिम सांस ली. जैसे ही उनकी मौत की खबर फैली तो दुनिया भर से उन्हें श्रद्धांजलि देने का तांता लग गया. अंतरिक्ष विज्ञानी नील डेग्रासे टायसन ने ट्विटर पर लिखा कि हॉकिंग के निधन से एक बौद्धिक खालीपन पैदा हो गया. 

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली ने हॉकिंग के निधन को समूची मानवता के लिए हानि बताया. 

हॉकिंग एमियोट्रोफिक लेटरल स्कलेरोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित थे. इस लाइलाज बीमारी के कारण उनका लगभग समूचा शरीर लकवाग्रस्त था. 1985 में गले की सर्जरी के बाद वह बातचीत करने के लिए इलेक्ट्रोनिक वॉइस सिंथेसाइजर का सहारा लेते थे. 

एके/एनआर (एपी, डीपीए)