1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रियो ओलंपिक: भारत के बड़े मैच कब-कब हैं

विवेक कुमार५ अगस्त २०१६

हॉकी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, शूटिंग और कुश्ती ऐसे खेल होंगे जहां भारत मेडल की उम्मीद करेगा. जानिए, भारत के ये बड़े मैच कब कब हैं.

https://p.dw.com/p/1JbyA
Vinesh Phogat Indien Wrestling Olypmia 2016
तस्वीर: Getty Images/S.Kanojia

भारत को ओलंपिक में मेडल की उम्मीद इस बार पहले से कहीं ज्यादा है. खिलाड़ी बहुत आत्मविश्वास से भरे हैं. पिछले ओलंपिक्स का प्रदर्शन उनके अंदर झलक रहा है. हॉकी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, शूटिंग और कुश्ती ऐसे खेल होंगे जहां भारत मेडल की उम्मीद करेगा. जानिए, भारत के ये बड़े मैच कब कब हैं.

पहले नौ दिन का शेड्यूल कुछ इस तरह है...

पहला दिन, 6 अगस्त

शनिवार से भारत का हॉकी अभियान शुरू होगा. आयरलैंड के साथ पहला मैच होगा. टेनिस में भारत का डबल्स अभियान भी शुरू हो जाएगा.

दूसरा दिन, 7 अगस्त

भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला मैच जापान से है. साथ ही शूटिंग का क्वॉलिफिकेशन राउंड भी है.

तीसरा दिन, 8 अगस्त

हॉकी में भारतीय पुरुषों का जर्मनी से मैच है और महिलाओं का ब्रिटेन से.

चौथा दिन, 9 अगस्त

हॉकी में पुरुषों का अर्जन्टीना से मैच है. बॉक्सिंग का 75 किलोग्राम का मुकाबला भी है. शूटिंग क्वॉलिफिकेशन मैच भी है.

पांचवां दिन, 10 अगस्त

बॉक्सिंग और शूटिंग के मैच होंगे. हॉकी में महिलाओं का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला है.

तस्वीरों में मिलिए, रियो की परियों से

छठा दिन, 11 अगस्त

बैडमिंटन के डबल्स मुकाबले शुरू होंगे. ज्वाला गुट्टा और ए पोनप्पा का जापान की टीम से मैच है. बीएस रेड्डी और एम अत्री इंडोनेशिया से लोहा लेंगे. पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला होगा नीदरलैंड्स से और महिलाओं का अमेरिका से. बैडमिंटन सिंगल्स मैच भी इसी दिन हैं.

सातवां दिन, 12 अगस्त

भारत का कनाडा से हॉकी मैच है. बैडमिंटन और शूटिंग के भी कुछ मुकाबले हैं.

आठवां दिन, 13 अगस्त

महिला हॉकी टीम का अर्जन्टीना से मैच है. बैडमिंटन के डबल्स मैच भी हैं.

नौवां दिन, 14 अगस्त

शूटिंग और बैडमिंटन सिंगल्स के मुकाबले हैं.

रियो में अब करियो या मरियो