1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजएशिया

दुबई से आगे निकलना चाहता है रियाद

४ नवम्बर २०२१

सऊदी सरकार देश में व्यापक सुधार कर रही है और अब चाहती है कि सऊदी राजधानी हर तरह से दुबई से आगे निकल जाए, चाहे वह पर्यटन हो या क्षेत्र में व्यवसाय हो.

https://p.dw.com/p/42Ya0
तस्वीर: Ahmed Yosri/REUTERS

संयुक्त अरब अमीरात में दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, यात्री एक शहर के मुख्य आकर्षक वाली पत्रिका मुफ्त में ले सकते हैं. इस पत्रिका के नवंबर अंक में सऊदी अरब को बहुत ही रोचक तरीके से दिखाया गया है. पत्रिका के शीर्षक में राजधानी रियाद के उत्तर-पश्चिम में ऐतिहासिक शहर दारा में प्रसिद्ध महल की एक तस्वीर है.

तस्वीर पर लिखा है, "सऊदी अरब में आपका स्वागत है, एक यात्रा जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी." इसमें 'टाइम आउट, दुबई' शब्द भी शामिल है जिसका स्पष्ट रूप से मतलब है कि एक प्रमुख पर्यटक और व्यापार केंद्र के रूप में दुबई अब खत्म हो गया है.

दुबई को टक्कर देता रियाद

सऊदी अरब को लंबे समय से एक बहुत ही रूढ़िवादी समाज के रूप में देखा जाता रहा है. हालांकि पिछले कुछ सालों में  रियाद ने कई सुधार किए हैं और कई कदम उठाए हैं जो इस खाड़ी देश की प्रतिष्ठा में सुधार कर रहे हैं. अधिकारी अब रियाद को सिनेमाघरों, थिएटरों, प्रमुख खेल आयोजनों और प्रमुख व्यापारिक सौदों के साथ एक शहर के रूप में मान्यता दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस विज्ञापन के जरिए सऊदी सरकार दुबई की जगह रियाद को क्षेत्र की राजधानी बनाने की कोशिश कर रही है. सऊदी सरकार ने कई अन्य कदम भी उठाए हैं जैसे दुबई में मुख्यालय वाली सऊदी कंपनियों को 2024 की शुरुआत में अपने कार्यालयों को रियाद में ट्रांसफर करने की इजाजत देना. नहीं तो उनके साथ किए गए सरकारी समझौते वापस ले लिए जाएंगे. अधिकारियों को उम्मीद है कि क्षेत्रीय मुख्यालय आकर्षण कार्यक्रम अगले दशक में स्थानीय अर्थव्यवस्था को 18 अरब डॉलर का लाभ देगा और 30,000 नए रोजगार सृजित करेगा.

एक्सपो की मेजबानी

पिछले साल सऊदी अरब में विदेशी निवेश 4.6 अरब डॉलर का था, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात की तुलना में यह अभी भी बहुत कम है. पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में विदेशी निवेश का कुल मूल्य 13.8 अरब डॉलर था. हाल ही में यह पता चला था कि सऊदी अरब एक्सपो 2030 विश्व मेले की मेजबानी करने में रुचि रखता है. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले हफ्ते इसकी घोषणा की और कहा कि इस संबंध में एक औपचारिक अनुरोध पेश किया गया है.

मोहम्मद बिन सलमान के मुताबिक एक्सपो 2030 ऐसे समय में होगा जब रियाद के विजन 2030 कार्यक्रम के तहत व्यापक आर्थिक परियोजनाएं पूरी होने वाली होंगी. एक्सपो सऊदी अरब को दुनिया के साथ अपने अनुभव साझा करने का अवसर देगा.

एए/वीके (एपी)

यहां मनचाहा ऊंट मिलता है

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी