1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरानी संसद और खोमैनी के मकबरे पर हमला

७ जून २०१७

ईरान की राजधानी तेहरान में हुए दो हमलों में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं. एक हमले में संसद में कुछ लोगों ने गोलीबारी की जबकि दूसरे हमले में ईरान के पूर्व सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह खोमैनी के मकबरे पर धमाका हुआ.

https://p.dw.com/p/2eE0I
Iran Chomeini Mausoleum in Teheran
तस्वीर: picture-alliance

सरकारी मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि इन हमलों में तेहरान के दो अहम स्थलों को निशाना बनाया गया. इनमें 12 लोगों की मौत के साथ साथ दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं. ईरान के खुफिया मंत्रालय का कहना है कि उसने एक तीसरे हमले को होने से पहले ही रोक दिया.

सरकारी मीडिया में छपे मंत्रालय के बयान के मुताबिक, "आज सवेरे दो आतंकवादी समूहों ने संसद और इमाम खोमैनी की दरगाह को निशाना बनाया. तीसरे समूह के सदस्यों को हमला करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया."

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. इस चरमपंथी गुट पर नजर रखने वाले साइट समूह ने यह बात कही है. हालांकि मध्य पूर्व के पर्यवेक्षक इस दावे पर सवाल उठाते हैं. उनका कहना है कि आईएस सिर्फ ईरान में हुए इन हमलों का फायदा उठाना चाहता है.

अगर यह दावा सही साबित होता है तो यह शिया बहुल ईरान में सुन्नी चरमपंथी गुट आईएस का पहला हमला होगा. ईरान सीरिया में राष्ट्रपति असद का समर्थन करता है जबकि इराक में वह आईएस के खिलाफ लड़ रहे शिया समूहों के साथ है. ईरानी संसद के स्पीकर अली लारिजानी ने कहा, "ईरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय और प्रभावशाली स्तंभ है और वे इसे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं."

दूसरी तरफ ईरानी-अमेरिकी राजनीतिक विश्लेषक होली दागरेस ने डीडब्ल्यू को बताया कि ये हमले "बहुत नियोजित" लगते हैं. उन्होंने कहा, "हमलावरों ने दो ऐसी अहम जगहों को चुना, जो इस इस्लामी गणराज्य का प्रतीक हैं: संसद और खोमैनी का मकबरा. वे ईरानी सरकार पर सीधा निशाना साध रहे हैं." खोमैनी 1979 की इस्लामी क्रांति के नेता थे और उन्हें मौजूदा ईरान की सबसे बड़ी शख्सियत समझा जाता है.

एके/आरपी (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)