1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सऊदी अरब में शादी के दो घंटे बाद तलाक

विवेक कुमार
२५ अक्टूबर २०१६

सऊदी अरब में एक शादी सिर्फ दो घंटे चली. शादी हुई और दो घंटे बाद ही तलाक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दुल्हन ने एक शर्त तोड़ दी.

https://p.dw.com/p/2RfBq
Jemen | UN kündigt Feuerpause an
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Y. Arhab

सऊदी अरब में एक व्यक्ति ने अपनी दुल्हन को शादी के सिर्फ दो घंटे बाद तलाक देने का फैसला कर लिया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दुल्हन ने अपनी शादी की तस्वीरें स्नैपचैट पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दी थीं. दूल्हे को गुस्सा इस बात पर आया कि यह बात पहले ही तय हो चुकी थी कि शादी की तस्वीरें या वीडियो किसी और के साथ शेयर नहीं की जाएंगी.

सऊदी अखबार ओकाज को दुल्हन के भाई ने बताया, "शादी से पहले मेरी बहन और दूल्हे के बीच यह समझौता हुआ था कि तस्वीरें या वीडियो शेयर करने के लिए वह किसी सोशल मीडिया साइट जैसे स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, या ट्विटर का इस्तेमाल नहीं करेगी. यह बात शादी के कॉन्ट्रैक्ट में भी शामिल की गई थी और एक शर्त बन गई थी. अफसोस की बात है कि मेरी बहन ने इस शर्त का पालन नहीं किया और स्नैपचैट पर अपनी सहेलियों को तस्वीरें भेज दीं. इस बात पर दूल्हे ने शादी तोड़ने और तलाक देने का फैसला कर लिया है."

देखिए, सऊदी अरब में क्या क्या नहीं कर सकतीं महिलाएं

इस फैसले पर दोनों पक्षों के परिवारों भी कलह हो गई है. कुछ लोग शादी तोड़ने के फैसले को यह कहते हुए सही ठहरा रहे हैं कि दुल्हन ने समझौता तोड़ा है जबकि कुछ ऐसे भी हैं यह शर्त लगाना ही गलत था और शादी के समारोह की तस्वीरें शेयर करने जैसी शर्त नहीं लगाई जानी चाहिए थी.

सऊदी अरब में हाल के सालों में तलाक के मामले बढ़े हैं. मई में एक सऊदी कानूनविद ने चेतावनी दी थी कि नई शादियां ज्यादा तेजी से टूट रही हैं. कानूनविद अहम अल माबी के मुताबिक युवाओं के बीच तलाक के मामले 50 फीसदी के चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुके हैं. ने कहा, "गलतफहमियां, विचारों में भिन्नता और जिम्मेदारी से बचने की कोशिशें युवाओं के बीच शादी टूटने की वजह बन रही हैं. अगर भरोसा नहीं होगा तो शादी टूटेगी ही."

यह भी देखिए, शादी के कानून जो होश उड़ा देंगे