1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्नोमैन ने रोकी ट्रेन, किया 5000 यूरो का नुकसान

१३ जनवरी २०१७

यूरोप में गिरते तापमान ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. उस पर से स्नोमैन की आहट ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है.

https://p.dw.com/p/2Vint
US-Ostküste Schneesturm
तस्वीर: Getty Images/Y. Paskova

जर्मन पुलिस के मुताबिक बुधवार को देश के उत्तरी राज्य मैक्लेनबुर्ग वेस्ट पोमेरेनिया में वेजेनबर्ग से मीरो जा रही ट्रेन को आपातकालीन ब्रेक लगा कर रोकना पड़ा. पटरियों पर ट्रेन के चालक को डेढ़ नीटर ऊंचा स्नोमैन नजर आया जिस वजह से उसने ट्रेन को रोक दिया. दरअसल चालक यह समझ ही नहीं पाया कि सामने नजर आ रही आकृति इंसान की है या किसी स्नोमैन की.

आपातकालीन ब्रेक लगाने के चलते ट्रेन के ब्रेकिंग सिस्टम को करीब 5 हजार यूरो का नुकसान हुआ है. इस घटना में किसी सवारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. खबरों के मुताबिक यह स्नोमैन स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार शाम करीब 5.45 बजे तीन लोगों ने बनाया था जिनकी पुलिस को अब तलाश है.

तस्वीरों में: ठिठुरता यूरोप

वहीं इस हफ्ते भी जर्मनी के अधिकतर हिस्सों में बर्फ और पाले का कहर जारी रख सकता है. हैम्बर्ग जैसे शहर में आपातकालीन सेवाएं बाढ़ से निपटने में लगी हुई हैं तो वहीं दक्षिणी राज्य बवेरिया में बर्फीली सड़कें घातक साबित हो रही हैं. ब्रांडेनबुर्ग से भी सड़क दुर्घटनओं की खबरें आ रही हैं.

यूरोप में बुल्गारिया के उत्तर और पूर्व के अधिकतर हिस्से में भी ठंडी हवाएं अपना कहर बरपा रही हैं. इन ठंडी हवाओं के चलते यहां सड़कें बंद हो जाती हैं और देश के लगभग 117 शहरों और गांवों में बिजली की समस्या पैदा हो जाती है. साथ ही देश के तमाम हाइवे भी बंद पड़ जाते हैं.

यह भी देखिए: बर्फीले ध्रुव के मस्त बाशिंदे

 

एए/वीके (एएफपी)