1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या छुपा है स्कूली किताबों में

२७ सितम्बर २०१५

अमेरिका में फेसबुक के संस्थापक पर्सनाइज्ड लर्निंग का प्रोजेक्ट ला रहे हैं. वे हर बच्चे की पूरी क्षमता को बाहर लाने के लिए नए प्रयास कर रहे हैं और हम अपने बच्चों को केवल भारी बस्तों के बोझ के नीचे दबता देख रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1Gdhs
Eurythmie und Bihu-Tanz
तस्वीर: DW/L. Heller

मुंबई में बच्चों के लगातार भारी होते जा रहे बस्तों को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को शीघ्र इस समस्या को निपटाने का आदेश दिया. सरकार ने इसके लिए एक समिति गठित की, जिसने पाया कि स्कूली छात्रों के बस्ते उनकी उम्र के हिसाब से 20 से 30 फीसदी भारी हैं. इसके कारण 10 साल से कम उम्र के करीब 60 प्रतिशत छात्रों को कई ऑर्थोपेडिक यानि जोड़ों से जुड़ी तकलीफें और तनाव के कारण पैदा होने वाली बीमारियां होती हैं.

इन सुझावों का ब्यौरा पेश करते हुए सरकार ने हाई कोर्ट को यह भी बताया कि कमेटी की रिपोर्ट और स्कूल बैग को हल्का रखने के लिए सुझाए गए उपायों की केवल "अनुशंसा" की जा सकती है. यानि उन्हें अनिवार्य नहीं बनाया जा सकता तो फिर इस पूरे एक्सरसाइज का क्या औचित्य था?

Deutsche Welle DW Ritika Rai
ऋतिका राय, डॉयचे वेलेतस्वीर: DW/P. Henriksen

यह तो हुई किताबों के बोझ की बात. साल 2012 में भारत में शिक्षा का अधिकार कानून बनने से 14 साल की उम्र तक के हर बच्चे को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा की गारंटी मिली. लेकिन एक बार इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है कि जिन किताबों के वजन से बच्चों की पीठ झुकी जा रही है उन किताबों में लिखा क्या है. इसका सबसे ताजा उदाहरण मिला छत्तीसगढ़ की 10वीं की किताब में, जहां देश में बढ़ती बेरोजगारी का कारण अधिक महिलाओं का नौकरियों में आना बताया गया है.

दूसरा उदाहरण 2012 में सामने आया जब राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में शामिल 10-11 साल के बच्चों की एक किताब में मिला था कि जो लोग मीट खाते हैं वो "आसानी से धोखा देने वाले, झूठ बोलने वाले, वादे तोड़ने वाले, बेईमान, चोर, झगड़ालू और सेक्स अपराध करने वाले होते हैं." सीबीएसई निदेशक ने इसके जवाब ऐसे दिया कि पूरे देश की किताबों के कंटेट की निगरानी नहीं होती.

अगर हम किताबों में क्या लिखा है इस पर ही ध्यान नहीं देते तो फिर बच्चों को स्कूल भेजना केवल नाम की शिक्षा है. आश्चर्य नहीं कि कई पढ़े लिखे लोगों में ना तो सही गलत का भेद समझने की शक्ति आती है और ना ही किसी विषय या स्थिति का विश्लेषण करने की सूझबूझ. क्या आज धर्म, राजनीति समेत लगभग हर क्षेत्र में जिस अतिवाद और कट्टरवाद का आम नजारा देख रहे हैं उसकी जड़ में हमें दिशाहीन बनाने वाली फेल स्कूली शिक्षा ही नहीं है?

ब्लॉग: ऋतिका पाण्डेय

एडिटर, डीडब्ल्यू हिन्दी
ऋतिका पाण्डेय एडिटर, डॉयचे वेले हिन्दी. साप्ताहिक टीवी शो 'मंथन' की होस्ट.@RitikaPandey_