1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक घंटे में दिल्ली से कुरुक्षेत्र साइकल पर

विवेक कुमार
२४ अक्टूबर २०१६

इंसानी ताकत से चलने वाला यह दुनिया का सबसे तेज व्हीकल है. यह एक साइकल है जो 143 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा सकता है.

https://p.dw.com/p/2Rc02
Deutschland Festival der Lichter in Berlin 2013
तस्वीर: DW/L. Tarek

ऐरोवेलो कंपनी के इंजीनियर्स ने यह साइकल बनाई है. इसे साइकल चालक आधी लेटी हुई अवस्था में चलाता है जो बहुत आरामदायक है. आप भी देखिए वीडियो.

साइकल का आकार एयरोडाइनमिक है जो रफ्तार बढ़ाने और बनाए रखने में मदद करता है. यूं तो पूरी बॉडी बंद है लेकिन अंदर दो कैमरे लगे हैं जिनसे ड्राइवर बाहर का हर नजारा देख सकता है. सड़क भी. मॉनिटर्स पर स्पीड और बाकी सारी सूचनाएं भी आती रहती हैं. सामान्य साइकल से इस बाइक के पहिए तीन गुना ज्यादा तेज घूमते हैं. कार्बन फाइबर की बनी यह साइकल बहुत हल्की और तेज है. कार्बन फाइबर की यह बाइक दोपहिया वाहनों की दुनिया में क्रांति कर सकती है.

यह भी देखें: दुनिया की सबसे तेज ट्रेनें