1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

९ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1J3kz
Israel verschärft Sicherheitsmaßnahmen im Westjordanland
तस्वीर: Getty Images/AFP/H. Bader

1. चरमपंथी हमले के बाद इस्राएल ने रद्द किये फलस्तीनी एंट्री परमिट

इस्राएल के शहर तेल अवीव में एक रेस्तरां में दो फलस्तीनी बंदूकधारियों की ओर से किये गए हमले के बाद इस्राएली सेना ने 83 हजार फलस्तीनियों के इस्राएल आने के परमिट रद्द कर दिये हैं. साथ ही सेना ने कहा है कि वह इस हमले के बाद अधिकृत वैस्ट बैंक इलाके में सैकड़ों टुकड़ियां भेज सकती है.

2. बगदाद में बम हमले में 25 की मौत

Irak Bombenanschlag in Bagdad
तस्वीर: Reuters/K. al Mousily

इराक की राजधानी बगदाद में हुए दो आत्मघाती बम धमाकों में 25 लोगों की मौत हो गई है. आईएस ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है. वहीं बगदाद के पास ही आईएस की मजबूत पकड़ वाले फलूजा को इराकी सेनाओं ने घेरा हुआ है और वह इस इलाके में बढ़त बनाती जा रही है.

3. अमेरिका समर्थित सेनाओं ने मानबिज में आईएस को घेरा

Syrien Manbij Symbolfoto Krieg
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Souleiman

सीरिया और तुर्की की सीमा पर मानबिज इलाके में अमेरिका समर्थित सीरियाई सेनाओं ने आईएस के चारों ओर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. सेना ने अपने एक बयान में कहा है कि गुरुवार को वह चरमपंथियों के आखिरी मुख्य रास्ते तक पहुंचे में कामयाब रहे हैं.

4. इजिप्टएयर के मलबे को खोजने पहुंचेगा खास औजारों से लैस दूसरा जहाज

Videostill Ägypten Shiff sucht Egyptair-Flugzeug
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Egyptian Armed Forces

इजिप्टएयर के विमान के ब्लैक बॉक्स की खोज के लिए शुक्रवार को खास औजारों से लैस एक दूसरा जहाज भी अभियान दल में शामिल हो जाएगा. यह जानकारी फ्रांस की एयर एक्सीडेंट इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने दी है. पिछले महिने दुर्घटनाग्रस्त हुई इस फ्लाइट के ब्लैक बॉक्स और मलबे की तलाश की जा रही है.

5. चीन कर रहा है भारत के परमाणु निर्यात क्लब में शामिल होने का विरोध

Washington Narendra Modi Rede vor Kongress
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E.Vucci

राजनयिकों का कहना है कि भारत को संवेदनशील परमाणु तकनीक को नियंत्रित करने वाले देशों मुख्य क्लब में शामिल करने के लिए अमेरिका और दूसरे बड़े देशों की ओर से बनाए जा रहे माहौल का चीन विरोध कर रहा है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड, आयरलैंड, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप यानि एनएसजी में भारतीय सदस्यता का विरोध कर रहे हैं.