1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

१३ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1J5qG
Irak Falludscha Zivilisten versuchen die Stadt zu verlassen
तस्वीर: Reuters/Th. Al-Sudani

1. सुन्नियों को मारे जाने की खबरों पर इराक ने की गिरफ्तारियां

इराक उन आरोपों की जांच कर रहा है जिनमें कहा गया है कि फालुजा में सेना के कब्जे के लिए मदद करने वाले शिया मिलिशिया के लड़ाकों ने शहर के दर्जनों सुन्नी लोगों को मार डाला था. सरकार के प्रवक्ता साद अल हादि​थी ने बताया, ''अधिकारी इन रिपोर्टों की जांच कर रहे हैं और कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं.''

2. शुरू हुआ नौवां ग्लोबल मीडिया फोरम

Bonn Global Media Forum GMF 01 | Opening Ceremony
तस्वीर: DW/K. Danetzki

जर्मनी के बॉन शहर में नौवीं बार आयोजित हो रहे ग्लोबल ​मीडिया फोरम की शुरुआत हो गई है. तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में दुनिया भर में मीडिया से जुड़े लोग प्रतिभाग कर रहे हैं. ग्लोबल मीडिया फोरम में दुनिया भर में कई किस्म के दबावों और बदलावों से गुजर रहे मीडिया की चुनौतियों और उसकी विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों पर चर्चा हो रही है. इस कार्यक्रम का आयोजन डॉयचे वेले की ओर से किया जाता है.

3. यूरोप में शरणार्थियों की नजरबंदी की निंदा

UN Menschenrechtskommissar Said Raad al-Hussein PK in Genf
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Coffrini

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख जैद राद अल हुसैन ने ग्रीस और इटली में शरणार्थियों को नजरबंद किए जाने को 'बढ़ती चिंता' बताया है. उन्होंने अधिकारियों से अपील की है कि वे शरण के लिए आवेदन पर कार्यवाही के दौरान बच्चों के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम करें. ग्रीस और इटली में शरणार्थियों के लिए अनिवार्य ​डिटेंशन सेंटर बनाए गए हैं.

4. रूस को रोकने के नाटो की पहल पर बाल्टिक देशों के नेता कतराए

NATO Luftwaffe
तस्वीर: picture alliance/dpa/A. Dehez

बाल्टिक देशों और पोलैंड के नेता अपने इलाके में नाटो की ओर से विमानों को तैनात करने को बहुत ही छोटा और महज प्रतीकात्मक कदम बता रहे हैं. वे इस हफ्ते पश्चिमी सैन्य गठबंधन के दूसरे सदस्यों पर दबाव बनाएंगे कि वे उन्हें रूस के लड़ाकू विमानों और मिसाइलों के खिलाफ, एयर डिफेंस सिस्टम को बनाने में उनकी मदद करें. हालांकि यह कदम बेहद संवेदनशील होगा और रूस को इस पर एतराज होगा.

5. पश्चिमी राजनीतिक सभ्यता के अंत की शुरुआत होगा ब्रैक्जिट: टस्क

Europarat-Präsident Donald Tusk in Slowenien
तस्वीर: picture-alliance/PIXSELL/Z. Zivulovic

यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष डॉनल्ड टस्क ने कहा है कि अगर 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह में​ ब्रिटेन यूरोप से बाहर जाने का रास्ता चुनता है तो यह 28 देशों के ब्लॉक और पश्चिमी राजनैतिक सभ्यता के अंत की शुरुआत हो सकती है.