1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

१५ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1J75H
Pakistan Afghanistan NATO Konvoi auf dem Weg über dem Khyber Pass
तस्वीर: dapd

1. खैबर दर्रे पर पाकिस्तान ने की अफगान सेनाओं पर भारी गोलीबारी

खैबर दर्रे पर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान ने अफगान सेनाओं पर भारी गोलीबारी की है. रविवार को खैबर दर्रे की सीमा पर हुई झड़प के दौरान अफगान सेना की ओर से हुई गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की मौत हो गई थी. इसके बाद से दोनों ही देशों की ओर से सीमा पर बढ़े तनाव के चलते सेना की तादाद बढ़ा दी गई थी.

2. सीरिया का आरोप, जर्मन सैनिक सीरिया में मौजूद

Syrien Rebellenkämpfer blockieren Straßen nach Manbidsch
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Souleiman

सीरिया की सरकार ने दावा किया है कि जर्मनी की विशेष सेनाएं फ्रांस और अमेरिकी सैनिकों के साथ उत्तरी सीरिया में मौजूद हैं. सरकारी मीडिया ने कहा है कि सरकार जर्मन सैनिकों की मौजूदगी की सख्त आलोचना करती है. उधर सीरिया के इस दावे से जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने इनकार किया है.

3. ब्रिटेन में ब्रेक्जिट आपात बजट पर वित्त मंत्री झेलेंगे विरोध

Großbritannien Schatzkanzler George Osborne Herbstansprache
तस्वीर: picture-alliance/empics

वित्तमंत्री जॉर्ज ऑस्बॉर्न ने कहा है कि अगर ब्रिटेन यूरोपीय संघ को छोड़ने के पक्ष में वोट देता है तो वह एक आपातकालीन बजट पेश करेंगे. लेकिन उनकी ही कंजर्वेटिव पार्टी के 57 सांसदों का कहना है कि वे बजट में किसी भी किस्म की संभावित कटौती और कर ​वृद्धि को रोक देंगे.

4. दक्षिण चीन समुद्र में बढ़ते तनाव पर चिंता

China Manöver der chinesischen Marine
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

दक्षिण एशियाई देशों ने एक बयान जारी किया है जिसमें दक्षिण ची​न समुद्र में दावे को लेकर चीन और उसके पड़ोसियों के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर चिंता जाहिर ​की गई है. यह मलेशिया के विदेश मंत्रालय द्वारा दक्षिण एशियाई देशों के संघ एशियान की ओर से जारी किया गया है. बयान में सीधे तौर पर चीन का नाम लिए बगैर सख्त शब्दों में चेतावनी दी गई है कि समुद्र में तनाव ना बढ़ाया जाए.

5. दलाई लामा-ओबामा बैठक पर चीन को एतराज

Barack Obama empfängt den Dalai Lama
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के बीच होने वाली बैठक को लेकर चीन ने कूटनीतिक विरोध जताया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह चीन और अमेरिकी संधियों को नुकसान पहुंचाएगा.