1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

२८ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JF57
Deutschland Regierungserklärung zu Brexit - Angela Merkel im Bundestag
तस्वीर: picture-alliance/Anadolu Agency/M. Kaman

1. यूरोप का ब्रिटेन पर जल्द ब्रेक्जिट का दबाव

ब्रिटेन के ब्रेक्जिट के फैसले के बाद उसे यूरोपीय संघ के नेताओं की ओर से राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता के चलते जल्द से जल्द कार्रवाई करने का दबाव झेलना पड़ रहा है. उधर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि इससे वैश्विक विकास पर दबाव पड़ सकता है.

2. जर्मनी में धुर दक्षिणपंथी चरमपंथ का उभार

Deutschland 1. Mai - Ausschreitungen in Plauen
तस्वीर: Reuters/H. Hanschke

जर्मनी की घरेलू खूफिया एजेंसी की ओर से जारी एक वार्षिक रिपोर्ट के ​मुताबिक पिछले एक साल में धुर दक्षिणपंथी चरमपंथियों की ओर से हुए​​ हिंसात्मक हमलों की संख्या में काफी उछाल आया है. 2015 में ऐसे 1,408 मामले दर्ज किए गए हैं जो कि​ उससे पिछले साल की तुलना में 42 फीसदी अधिक हैं. रिपोर्ट में इस किस्म के आतंकी संगठनों की सक्रियता की आशंका जताई गई है. इस दौर में जर्मनी में 10 लाख से अधिक शरणार्थी पहुंचे हैं.

3. कई आत्मघाती हमलों के बाद लेबनान को आतंकी लहर का खौफ

Libanon Selbstmordanschlag in Qaa
तस्वीर: Getty Images/AFP

सीरिया की सीमा से लगे एक ईसाई गांव में हुए आठ आत्मघाती बम हमलों के बाद लेबनान की सरकार ने आतंकी हमलों की चेतावनी जारी की है. हालांकि अभी किसी ने भी इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि इन हमलों के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ है.

4. चीन को देखते हुए इंडोनेशिया ने बढ़ाया रक्षा खर्च

Indonesien Neuer Präsident Joko Widodo 20.10.2014
तस्वीर: picture-alliance/AP/Dita Alangkara

इंडोनेशिया की संसद ने चीन के रुख को देखते हुए इस साल नातुना द्वीप में सैन्य सुविधाओं के लिए रक्षा खर्चों में भारी इजाफा किया है. चीन इस ​द्वीप के पास के समुद्र में इंडोनेशिया पर सीमा उल्लंघन के आरोप लगाता रहा है.

5. ब्रेक्जिट के सदमे पर ओबामा ने चेताया

USA Präsident Barack Obama - Statement nach Entscheidung des Supreme Courts
तस्वीर: Reuters/C. Barria

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नेश्नल पब्लिक रेडियो पर एक साक्षात्कार में ब्रेक्जिट के बाद पैदा हो रहे वित्तीय और वैश्विक अस्थिरता के माहौल के खिलाफ चेताया है. ​उनका कहना था, ''ब्रेक्जिट पर वोट के बाद कुछ हद तक सदमे जैसी स्थिति बनी रही है, जैसे कि नाटो खत्म हो गया हो, ट्रांस अटलांटिक गठबंधन खत्म हो रहा हो और सारे के सारे देश अपने किनारों की ओर भाग रहे हों. ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.''