1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

३० जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JGqI
Großbritannien Boris Johnson
तस्वीर: Reuters/T. Melville

1. बॉरिस जॉनसन ने छोड़ी ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की दौड़

लंदन के पूर्व मेयर बॉरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद की दौड़ से अचानक अपना नाम वापस लेने की घोषण कर दी है. ब्रेक्जिट के जबरदस्त समर्थक रहे जॉनसन को ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से निकलने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री पद का प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा था.

2. रूसी, उज्बेकी और कीर्गी थे इस्तांबुल के हमलावर

Türkei Anschlag am Flughafen in Istanbul - Tag danach
तस्वीर: Reuters/M. Sezer

तुर्की सरकार के एक अधिकारी ने बताया है कि इस्तांबुल के एयरपोर्ट पर हमला करने वाले संभावित तौर पर इस्लामिक स्टेट से जुड़े आत्मघा​ती हमलावार, रूस, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान के नागरिक थे. इस हमले में 43 लोगों की मौत हो गई थी.

3. बे​ल्जियम ​ने फ्रांस को सौंपा पेरिस हमले का संदिग्ध

Frankreich Attentat auf Polizist bei Paris / Polizisten sichern Tatort ab
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. P. Tesson

बेल्जियम के संघीय अभियोजक ने बताया है कि बेल्जियम ने पेरिस हमलों के संदिग्ध माने जा रहे दो लोगों में से एक को फ्रांस को सौंपा है. यह लोग पेरिस हमलों के बाद मुख्य अभियुक्त को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे.

4. तालिबानी आत्मघाती हमले में 27 की मौत

Afghanistan Selbstmordanschlag in Kabul
तस्वीर: Reuters/O. Sobhani

अफगान अधिकारियों ने बताया है कि नए भर्ती हुए पुलिस जवानों से भरी एक बस में काबुल के नजदीक तालिबानी आत्मघाती बम हमलावरों ने धमाका कर दिया. इस हादसे में 27 लोगों की मौत हुई है और 40 के करीब घायल हुए हैं.

5. 'देखिए ब्रेक्जिट के बाद कैसा चलता है ब्रिटिश लोकतंत्र'

Wladimir Putin Russland Präsident
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Y. Kochetkov

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने के फैसले के बाद से बाजार में आया तूफान तो मध्यावधि तक ठहर जाएगा लेकिन देखना यह शेष है ​कि ब्रिटेन कैसे अपने लोकतांत्रिक सिद्धांतों को बचाए रखता है.

---

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट