1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

७ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JLJU
Irak Bagdad Anschlag Karrada Einkaufszentrum Trauer Kerzen
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/H. Mizban

1. 281 हुई बगदाद बम हमलों में मृतकों की संख्या

बगदाद में हुए भयानक ट्रक बम हमले में मरने वालों की संख्या 281 पहुंच गई है. इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. इस्लामिक स्टेट की ओर से यह बम हमला एक भीड़ भरे शॉपिंग डिस्ट्रिक में किया गया था.

2. पुलिस की गोली से एफ्रो अमेरिकन युवक की हत्या, वीडियो से मचा बबाल
USA Proteste Afroamerikaner von der Polizei erschossen
तस्वीर: Reuters/J. Dubinsky
अमेरिका के लुइजियाना में ट्रैफिक स्टॉप में पुलिस की गोली से हुई एफ्रो अमेरिकन युवक की हत्या पर बबाल मच गया है. मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस युवक के साथ कार में मौजूद उसकी प्रेमिका ने एक वीडियो भी जारी किया है. इस ​महिला का कहना है कि युवक पुलिस क​र्मी को लाइसेंस दिखाने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने उस पर गोलियां दाग दी.

3. ईद के दौरान बांग्लादेश में आतंकी हमला

Bangladesch Kishoreganj Rettungswagen nach Bombenanschlag beim Ramadanfest
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Jamuna TV

ईद का पर्व मना रहे बांग्लादेश के शहर किशोरगंज में आतंकियों ने सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है और 14 घायल हो गए हैं. पिछले हफ्ते राजधानी ढाका में भी एक रेस्तरां में भी आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी.

4. इटली ने बरामद किए 217 प्रवासियों के शव

Italien Symbolbild Cameroonian woman gives birth on Italian vessel
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Isolino

इटली की नौसेना का कहना है कि आपातकालीन सेवाकर्मियों ने 217 शव बरामद किए हैं. ये शव अप्रैल 2015 में भूमध्य सागर में डूब गई प्रवासियों की एक बोट के मलबे से बरामद हुए हैं. इस हादसे में तकरीबन 500 प्रवासियों की मौत हो गई थी.

5. दक्षिण चीनी समुद्र पर संप्रभुता के विवाद पर चीन की अमेरिका को धमकी

China USA Strategischer und Wirtschaftlicher Dialog in Peking
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Wong

चीन के ​विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी से कहा है कि अमेरिका को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे दक्षिण चीनी समुद्र में चीन की संप्रभुता को नुकसान पहुंचे. चीन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि फोन पर हुई इस बातचीत में यी ने कैरी से कहा है कि अमेरिका को अपने वादे को निभाना चाहिए.

6. 'शांतिवार्ता के लिए नाकाफी है सीरिया का तीन​ दिवसीय युद्धविराम': फ्रांस
Syrien Kinder genießen die Feuerpause Symbolbild
तस्वीर: picture-alliance/epa/M. Badra

फ्रांस का कहना है कि सीरिया में सेना की ओर से घोषित किया गया तीन दिन का युद्धविराम काफी नहीं था. उसका कहना है कि बिना एक लंबे युद्धविराम में गए शांतिवार्ता की उम्मीद करना यथार्थपरक नहीं है.

---

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट