1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

हार के बाद ट्रंप ने चुनाव सुरक्षा प्रमुख को बर्खास्त किया

१८ नवम्बर २०२०

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चुनाव सुरक्षा के लिए जिम्मेदार एक वरिष्ठ अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है, जिन्होंने चुनावी धोखाधड़ी के ट्रंप के आरोपों से इनकार किया था.

https://p.dw.com/p/3lTFJ
तस्वीर: Jonathan Ernst/REUTERS

डॉनल्ड ट्रंप ने साइबर सिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी (सिसा) के निदेशक क्रिस क्रेब्स को बर्खास्त कर दिया है. इसी संघीय एजेंसी की जिम्मेदारी अमेरिकी चुनाव की सुरक्षा की थी. एजेंसी ने राष्ट्रपति के उन दावों को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. हालांकि ट्रंप ने चुनाव में धांधली के सबूत नहीं पेश किए थे. मंगलवार को ट्रंप ने इसकी घोषणा ट्विटर के जरिए की. अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने साइबर सिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी (सिसा) के निदेशक क्रिस क्रेब्स को बर्खास्त कर दिया है.

सिसा आंतरिक सुरक्षा विभाग के अंतर्गत अमेरिका में काम करता है. ट्रंप प्रशासन ने इसकी स्थापना 2018 में की थी जब 2016 के चुनावों में रूसी हस्तक्षेप के आरोप लगे थे. सिसा का उद्देश्य बाहरी हस्तक्षेप और धोखाधड़ी के सभी रूपों से चुनाव की सुरक्षा करना है. मंगलवार 17 नवंबर को ट्वीट्स की एक श्रृंखला में ट्रंप ने कहा कि क्रेब्स के हालिया बयान जो राष्ट्रपति चुनाव की सुरक्षा को लेकर दिए गए थे वे "बेहद गलत" थे.

लेकिन चुनाव अधिकारियों ने ट्रंप के दावों को खारिज कर दिया है. सिसा और राज्य चुनाव अधिकारियों ने पिछले सप्ताह एक संयुक्त बयान में कहा कि "कोई तत्काल सबूत नहीं" है कि मतपत्र या मतदान मशीन के साथ कोई समझौता किया गया हो. उनका कहना है कि 2020 का चुनाव देश के इतिहास में सबसे सुरक्षित और पारदर्शी है.

'सेवा का गर्व'

इस बीच क्रिस क्रेब्स ने भी एक ट्वीट में अपनी बर्खास्तगी की पुष्टि की है. उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में लिखा, "सेवा कर सम्मानित हूं. हमने सही किया." स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक क्रेब्स को ट्रंप के ट्वीट से अपनी बर्खास्तगी की जानकारी मिली. इस बीच इंटेलिजेंस पर सीनेट सेलेक्ट कमेटी के उपाध्यक्ष मार्क वॉर्नर ने क्रेब्स का समर्थन किया है. उन्होंने क्रेब्स को एक "उत्कृष्ट सिविल सेवक" बताया है. उन्होंने कहा, "क्रेब्स ने अमेरिकी उम्मीदों के अनुरूप हमारे चुनाव की सुरक्षा की. राष्ट्रपति ने उन्हें सिर्फ सच बताने के लिए निकाल दिया, जिससे स्थिति का अंदाजा हो जाता है."

चुनाव में हार के बाद ट्रंप ने एक महीने के भीतर दूसरी बर्खास्तगी की है. इससे पहले रक्षा मंत्री मार्क एस्पर को भी इसी तरह से बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह क्रिस्टोफर मिलर को यह जिम्मेदारी सौंपी थी. नव निर्वाचित राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति ने क्रेब्स को निकाले जाने पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

एए/सीके (एपी, रॉयटर्स, एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें