1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने हमारे दो सैनिक मार दिए: पाक सेना

२९ सितम्बर २०१६

कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर देर रात गोलीबारी हुई जिसमें दो पाक सैनिक मारे गए. पाकिस्तानी सेना ने यह सूचना दी है.

https://p.dw.com/p/2QiKQ
Pakistan Waziristan Soldaten im Shawal Tal
तस्वीर: Getty Images/AFP

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि भारत ने देर रात सीमा पर फायरिंग करके उसके दो सैनिकों को मार गिराया है. पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में कम से कम दो पाक सैनिक मारे गए.

पाकिस्तानी सेना की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस विंग ने यह जानकारी सार्वजनिक की है. सूचना में कहा गया है कि गोलीबारी पाक समय के अनुसार रात करीब ढाई बजे शुरू हुई और सुबह 8 बजे तक जारी रही. बयान में दावा किया गया कि भारतीय सेना ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग शुरू की. लिखित बयान में कहा गया, "भारत ने (पाकिस्तानी कश्मीर के) भिंबर, केल और लीपा सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के फायरिंग की जिसका पाकिस्तानी सेना ने करारा जवाब दिया."

उधर भारत का कहना है कि पहले गोलीबारी पाकिस्तान की ओर से की गई. एक अफसर ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, "नौगाम सेक्टर में पाक सैनिकों ने आधी रात को हमारी चौकियों पर फायरिंग की. उन्होंने मोर्टार भी दागे. हमने जवाबी फायरिंग की." भारत के किसी सैनिक के हताहत होने की खबर नहीं है.

तस्वीरों में: ये हैं बिना सेना के देश

भारतीय कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बना हुआ है. दोनों देशों की ओर से तीखे और भड़काऊ बयान दिए गए हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह का संकेत दिया था कि भारतीय सेना कार्रवाई कर सकती है. बीते रविवार अपने नियमित कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा था कि सेना बोलती नहीं है, कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा था, "देश को अपनी सेना पर गर्व है. नेताओं और जनता को बोलने के बहुत मौके मिलते हैं और वे बोलते भी हैं. सेना बोलती नहीं है, कार्रवाई करती है. शौर्य दिखाती है."

पाकिस्तानी सेना की ओर से भी इस तरह के बयान आए थे कि वे किसी भी तरह के हालात का सामना करने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ की अध्यक्षता में बीते हफ्ते कोर कमांडरों की बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद पाक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा ने कहा, "हम पूर्वी सीमा पर हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं और जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं."

वीके/एके (रॉयटर्स)