1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

जर्मनी के हाले शहर में गोलीबारी, दो की मौत

९ अक्टूबर २०१९

जर्मनी के हाले शहर में गोलीबारी की घटना हुई है. इसमें दो लोगों की मौत की खबर है. पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.

https://p.dw.com/p/3QyDJ
Deutschland Schüsse in Halle
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Willnow

जर्मनी के शहर हाले में बुधवार को गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्ध हमलावर भाग गए. पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की और फिर कार में बैठकर भाग गए." पुलिस ने स्थानीय लोगों को घर में या बंद जगहों पर ठहरने का आग्रह किया है. घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन अभी वे गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दे सकते हैं.

घटनास्थल की तस्वीरों में एक गली में शव पड़ा हुआ दिख रहा है जिसके चारों ओर पुलिस खड़ी है. पुलिस ने ज्यादा जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि अधिकारी शहर में संदिग्धों की तलाश में जुटे हैं. हमले से जुड़ी कई तरह की बातें सामने आ रही है. स्थानीय चैनल एमडीआर द्वारा जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि हेलमेट और गहरे हरे रंग की जैकेट पहना एक व्यक्ति कार से उतरा और असॉल्ट राइफल से फायरिंग की. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर किसे निशाना बनाते हुए फायरिंग कर रहा था.

Karte Deutschland Halle EN

बिल्ड और मिटलडॉयचेसाइटुंग अखबारों ने रिपोर्ट किया है कि यहूदियों के पूजा घर के समीप घटना को अंजाम दिया गया है. 8 और 9 अक्टूबर को यहूदियों का पर्व योम किपुर मनाया जा रहा है. स्थानीय टीवी चैनल एनटीवी पर साक्षात्कार में एक व्यक्ति ने कहा कि वह उस समय कबाब की एक दुकान में था. तभी उसने देखा कि हेलमेट और मिलिट्री जैकेट पहने एक व्यक्ति ने गोलियां चलाई.

पुलिस का कहना है कि हाले शहर से 15 किलोमीटर दूर लांडेसबेर्ग में भी गोलीबारी की एक घटना हुई है. यह साफ नहीं है कि ये दोनों घटनाएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं या नहीं. घटना के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाले शहर के रेलवे स्टेशन को बंद करा दिया गया है.   

आरआर/आईबी (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore