1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: पाकिस्तान में जब मुसलमानों ने एक सिख को बचाया

३१ मार्च २०१७

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पगड़ी पहने एक सिख को आम लोग बचा रहे हैं. जानिए क्या है पूरा मामला?

https://p.dw.com/p/2aQ8b
Pakistan Sikh Pilger in Gurdwara Panja Sahib Hasan Abdal
सांकेतिक तस्वीरतस्वीर: Farooq Naeem/AFP/Getty Images

पाकिस्तानी ब्लॉगर वकास शाह ने अपनी टीम के साथ मिल कर इस वीडियो को तैयार किया. उनका मकसद यह देखना था कि इस्लामी देश पाकिस्तान में आम लोग अन्य धर्म के लोगों को लेकर कैसा रवैया रखते हैं.

इसके लिए उन्होंने एक सिख युवक की मदद से वीडियो तैयार किया. वीडियो में खुद वकास सिख युवक के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आते हैं और उससे पाकिस्तान से चले जाने को कहते हैं क्योंकि वह मुसलमान नहीं है. तभी सड़क पर मौजूद अन्य लोग सिख युवक की तरफदारी करते हैं और वकास से लड़ने को तैयार हो जाते हैं. देखिए वीडियो

उन्होंने कई जगहों पर जाकर ऐसा ही किया और हर लोग सिख युवक की मदद के लिए सामने आए. बाद में वकास लोगों को बताते हैं कि वह एक वीडियो शूट कर रहे हैं और लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं. देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र को दिखाने वाले इस वीडियो को पाकिस्तान में बहुत सराहा जा रहा है. मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में अल्पसंख्यक अक्सर अपने साथ भेदभाव होने के आरोप लगाते हैं.