1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया की सबसे खुशकिस्मत मुर्गी

विवेक कुमार१५ जून २०१६

फ्रांस के रहने वाले गुइरेक सऊदी की मुर्गी को लोग दुनिया की सबसे खुशकिस्मत मुर्गी कहते हैं. उनकी मुर्गी का नाम है मोनीक. 24 साल के गुइरेक मोनीक को वर्ल्ड टूर करा रहे हैं. वह दो साल से इस मिशन पर हैं.

https://p.dw.com/p/1J6yF
Vogelgrippe auf Geflügelfarm in den Niederlanden ausgebrochen
तस्वीर: Reuters/Marco De Swart

मुर्गी अपनी जान से गई, खाने वाले को मजा भी नहीं आया. घर की मुर्गी दाल बराबर. मुर्गों के लड़ने का अखाड़ा. इन्सान ने जब भी मुर्गों पर मुहावरे बनाए, उनके साथ जुल्म ही किया. इन्सान की जुल्म कि इंतहा यह है कि मुर्गे को पैदा किया जाता है मार कर खा जाने के लिए. सदियों से यह अन्याय चला आ रहा है. इस तरह इन्सान पर मुर्गों का भारी कर्ज चढ़ गया है. इस कर्ज को उतारने में एक इन्सान तन-मन-धन से लगा हुआ है. वह अपनी मुर्गी को पूरी दुनिया की सैर करा रहा है.

फ्रांस के रहने वाले गुइरेक सऊदी की मुर्गी को लोग दुनिया की सबसे खुशकिस्मत मुर्गी कहते हैं. उनकी मुर्गी का नाम है मोनीक. 24 साल के गुइरेक मोनीक को वर्ल्ड टूर करा रहे हैं. वह दो साल से इस मिशन पर हैं. अपनी नाव के जरिए वह दुनिया का चक्कर लगा रहे हैं. स्पेन में मई 2014 में उन्होंने यह यात्रा शुरू की थी. उनका कहना है कि वह किसी जानवर के साथ यात्रा करना चाहते थे. पहले तो उन्होंने सोचा कि बिल्ली के साथ जाएं लेकिन बिल्ली की देखभाल बहुत करनी पड़ती है. फिर वह इस मुर्गी के ले चले. वह ज्यादा परेशान नहीं करती और खूब एंजॉय करती है. आप भी देखिए वीडियो और धन्यवाद दीजिए गुइरेक को.

क्या आपने DW ऐप डाउनलोड किया है? अभी कीजिए और भाषा में हिंदी चुनें.