1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काफ्का के चेहरे में आपका चेहरा

विवेक कुमार१ जून २०१६

प्राग शहर की एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर अचानक आप ठिठक सकते हैं. स्टील का बना विशाल चेहरा आपको रोक लेगा. आपके मन में तरह-तरह के सवाल पैदा कर देगा. और आपको लग सकता है कि यह आपका अपना चेहरा है...

https://p.dw.com/p/1IyAj
Düsseldorfer Schauspielhaus - Der Prozess
तस्वीर: Sebastian Hoppe

हजारों हजार चेहरों से बना आपका अपना चेहरा. पर नहीं, यह तो फ्रांत्स काफ्का का चेहरा है जो हर वक्त घूम रहा है. हिल रहा है.

यह अद्भुत कलाकृति आइने के लाखों टुकड़ों से बनी है. विवादित चेक आर्टिस्ट डेविड सेर्नी ने इसे बनाया है. 2014 में इसे प्राग के इस बाजार में लगाया गया था. इसमें स्टील की 42 परतें हैं जो अलग-अलग घूम सकती हैं. इसका वजन है 45 टन. काफ्का के प्रताड़ित व्यक्तित्व का यह अद्भुत प्रदर्शन है. काफ्का पूरी उम्र अवसाद से पीड़ित रहे थे. अपने ऊपर संदेह हमेशा उन्हें जकड़े रहा. इस कृति में काफ्का के किरदार के इस पहलू को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. आप भी देखिए...

वीके/आईबी

आपके फोन में DW ऐप है? हिंदी भाषा चुन रखी है ना?