1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तानी फौजी तो डफर हैं डफर: आसमां जहांगीर

विवेक कुमार
१८ अक्टूबर २०१६

पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता और जानीमानी वकील आसमां जहांगीर का एक वीडियो भारत में खूब देखा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/2RMlG
Pakistan Menschenrechtsaktivistin Asma Jahangir
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Ali

पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता और जानीमानी वकील आसमां जहांगीर का एक वीडियो भारत में खूब देखा जा रहा है. एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में वह मेहमान के तौर पर बोल रही थीं. जब टीवी शो की एंकर ने पूछा कि क्या अपनी देशभक्ति का सबूत देने के लिए सेना का समर्थन करना चाहिए. इस पर जहांगीर ने जो जवाब दिया, वह वायरल हो गया है. जहांगीर ने कहा कि मुझे सेना से देशभक्ति का तमगा लेने की जरूरत नहीं हैं. वह कहती हैं, "हमें वो बातें करनी चाहिए जो तल्ख भी हों और जो हकीकत में भी हों." आप भी देखिए, यह वीडियो:

जहांगीर ने कहा कि फौजी तो डफर हैं, सियासी डफर. वह साथ ही यह भी कहती हैं कि मैं सारे फौजियों को नहीं कहतीं. उन्होंने कहा, "मैं सारे फौजियों को नहीं कहतीं. आम जवानों को नहीं कहतीं. ये जो फौजी जरनैल्स जो गॉल्फ खेलते हैं और ठट्ठे मारते हैं... ये वक्त आ गया है कि इन्हें कहा जाए कि हम हाथ जोड़ते हैं, अपने बैरकों में जाओ और हमारे बच्चों को जीने दो." जहांगीर यहां तक कह गईं कि फौज तो कब्जा ग्रुप है.

तस्वीरों में दखिए: बिना सेना के देश