1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीएमडब्ल्यू की बाइक जिसका कभी एक्सिडेंट नहीं होगा

विवेक कुमार
१३ अक्टूबर २०१६

बाइकर को हेलमेट पहनने की भी जरूरत नहीं होगी. अगर कहीं हादसे का थोड़ा सा भी खतरा पैदा होगा तो बाइक खुद ही ऐसे कदम उठाएगी कि हादसा टल जाए.

https://p.dw.com/p/2RBf4
BMW Welt in München Bayern
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A.Gebert

व्हीकल निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भविष्य की मोटरसाइकल पेश कर दी है. विजन नेक्स्ट 100 नाम के कॉन्सेप्ट के तहत पेश की गई इस मोटरसाइकल का कभी एक्सिडेंट नहीं होगा क्योंकि यह खुद को बैलंस कर सकती है. यह एक डिजिटल मोटरसाइकल होगी जिसके सेफ्टी फीचर्स अत्याधुनिक हैं. यहां तक कि बाइकर को हेलमेट पहनने की भी जरूरत नहीं होगी. अगर कहीं हादसे का थोड़ा सा भी खतरा पैदा होगा तो बाइक खुद ही ऐसे कदम उठाएगी कि हादसे की नौबत ही ना आए. वीडियो में देखिए यह अद्भुत बाइक...

कंपनी दावा कर रही है कि इस बाइक के साथ ही बाइक एक्सिडेंट्स अतीत की बात हो जाएंगे. बाइक के साथ एक चश्मा लगाना होगा जिसमें ऑगमेंटेंड रिऐलिटी के जरिए स्पीड, किलोमीटर आदि की सारी सूचनाएं मिलती रहेंगी. बीएमडब्ल्यू इस साल अपनी 100वीं सालगिरह मना रही है और एक के बाद एक भविष्य के व्हीकल पेश कर रही है.

यह भी देखें: कैसे होता है क्रैश टेस्ट