1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पानी में गिरा सबसे बड़ा ह्यूमन टावर

विवेक कुमार२१ सितम्बर २०१६

सबसे पहले तो चेतावनी. अगर दिल कमजोर है तो ये वीडियो ना ही देखें. कुछ इधर उधर हो गया तो लोगों को क्या कहेंगे कि यूट्यूब वीडियो देख रहा था?

https://p.dw.com/p/1K651
Spanien Festivals Menschenpyramiden in Barcelona
तस्वीर: picture-alliance/ZUMAPRESS

यह एक ऐसा वीडियो है जिसमें पागलपन है, भयावहता है, खतरा है, चमत्कार है, रोमांच है और आखिर में कुछ ऐसा है कि आप कहेंगे ऐसा तो हो ही नहीं सकता. इस वीडियो में एक स्विमिंग पूल में 25 लोग एक साथ कूदे हैं. ये 25 लोग एक के ऊपर एक करके एक दूसरे के कंधों पर खड़े थे. यह दुनिया का सबसे ऊंचा मानव टावर था. यह वीडियो शायद तीन साल पुराना है और आजकल फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये लोग जापान में हैं. और इन 25 लोगों को ऐसा करते देखना किसी पागलपन से कम नहीं है. देखिए वीडियो...

वीडियो पर काफी लोगों का कहना है कि इसमें कुछ गड़बड़ है. एक कॉमेंट है कि इतने लोग एक दूसरे के ऊपर खड़े नहीं हो सकते क्योंकि सबसे नीचे वाला आदमी इतना वजन नहीं उठा पाएगा. बात में दम तो है. लेकिन फिर वीडियो में जो हो रहा है, सामने ही हो रहा है. तो, आप खुद ही फैसला कीजिए कि असली है या नहीं.

अब इन्हें भी देख ही लीजिए, ये हैं गिनीज बुक के अजूबे