1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियोः ...और मोदी ढोल बजा रहे थे

ईशा भाटिया११ जुलाई २०१६

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अफ्रीका दौरे पर जो ढोल बजाए हैं, उसकी गूंज सोशल मीडिया पर खूब सुनाई पड़ रही है.

https://p.dw.com/p/1JMzz
Tansania Besuch Narendra Modi Trommel
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Said

ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने किसी विदेश दौरे पर अपने इस तरह के हुनर को पेश किया हो. इससे पहले 2014 में जापान दौरे पर भी नरेंद्र मोदी को ड्रम्स बजाते देखा गया है. इस बार वे तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पॉम्बे जोसेफ मागुफुली के साथ वहां के पारंपरिक ढोल बजाते हुए नजर आए. एक मिनट तक दोनों ने जुगलबंदी की और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस पर ट्वीट भी कर दिया. प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल से भी अफ्रीका यात्रा के दौरान लगातार ट्वीट हो रहे हैं. लेकिन जो बात लोगों को रास नहीं आ रही, वो यह है कि क्या अफ्रीका पहुंच कर नरेंद्र मोदी को कश्मीर के हालत की कोई जानकारी नहीं है.

सोशल मीडिया पर लोग अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का उदाहरण देते हुए लिख रहे हैं कि अगर डैलास की घटना का पता चलने पर ओबामा अपनी यात्रा को बीच में छोड़ वॉशिंगटन लौट सकते हैं, तो फिर भारतीय प्रधानमंत्री ऐसा क्यों नहीं कर सकते. और अगर वे इतने जरूरी दौरे को बीच में अधूरा नहीं छोड़ सकते, तो कम से कम अपने सैकड़ों ट्वीट में से एक कश्मीर के नाम तो कर ही सकते हैं.

बहरहाल आप वीडियो देखें और यह समझने की कोशिश करें कि क्या ढोल वाकई मोदी और मागुफुली बजा रहे हैं या फिर इसके पीछे भी कोई ट्रिक है. वीडियो के अंत में जिस तरह से ढोल की आवाज पहले बंद होती है और दोनों के हाथ बाद में रुकते हैं, उसे देख कर को कुछ और ही लगता है.