1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: पोकेमॉन की मुश्किलें

ईशा भाटिया२२ जुलाई २०१६

पोकेमॉन गो रिलीज होने के पहले हफ्ते में ही पूरी दुनिया को पागल कर चुका है. लेकिन ये गेम आपको मुश्किल में भी डाल सकती है. जानिए कैसे.

https://p.dw.com/p/1JT7T
Pokemon Go Smartphone
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Warnecke

टोरॉन्टो की एक प्रोडक्शन कंपनी लोगों को बताना चाहती थी कि पोकेमॉन के कारण वो किस किस तरह की मुश्किल में पड़ सकते हैं. लेकिन वीडियो बना कर कंपनी खुद ही मुश्किल में पड़ गयी है. फेसबुक पर इस वीडियो को करीब आठ लाख बार और यूट्यूब पर एक लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो में एक लड़का सड़क पर चलते हुए पोकेमॉन खेल रहा है. कभी वह किसी खंबे से टकराता है, तो कभी कूड़ेदान से. ये लड़का अपनी गेम में इतना मग्न है कि उसे होश ही नहीं है कि वो कहां चल रहा है. कभी वो खेलते खेलते गलती से किसी रेस्तरां की रसोई में घुस जाता है, तो कभी तालाब में गिर जाता हैं, यहां तक कि मेट्रो के ट्रैक पर भी चल रहा है.

पोकेमॉन गो एक ऐसी गेम है जो वर्चुअल और रीयल को मिला देती है. जीपीएस का इस्तेमाल होता है और आपको चलते चलते ही इसे खेलना पड़ता है. नूडल बॉयज प्रोडक्शन हाउस लोगों को इसके खतरे से अवगत कराना चाहता था लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस का ध्यान भी उस ओर गया और मामला दर्ज हुआ गैरजिम्मेदाराना रवैये का. पुलिस का कहना है कि मेट्रो ट्रैक पर चलना, सड़क पर ट्रैफिक के बीच चलना या फिर शॉपिंग मॉल के एस्केलेटर पर उलटा चलना दंडनीय है, इसलिए अब वीडियो में दिख रहे लड़के को इसकी सजा झेलनी होगी. बहरहाल प्रोडक्शन कंपनी इससे भी खुश है क्योंकि यही तो उनका मकसद था, लोगों को बताना कि पोकेमॉन गो उनके लिए कैसी मुसीबतें ला सकता है.