1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बहकर आई चीजों से बनीं कलाकृतियां

२२ जून २०२१

ब्रिटेन में कॉर्नवाल का इलाका मछुआरों के छोटे छोटे गांव, खुरदुरे चट्टानों और नीले समंदर की याद दिलाता है. यही सारी चीजें कलाकार किर्स्टी एलसन को भी यहां आकर्षित करती हैं. बीच पर सागर की लहरों के साथ जो कुछ बह कर आता है वो उसे जमा कर लेती हैं और उनसे तटों के दृश्य रचती हैं. कॉटेज, लाइटहाउस ये सब उनके घर में एक छोटा सा समुद्री नजारा पैदा करते हैं.

https://p.dw.com/p/3vJtd