1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: दीपा कर्मकार का रिकॉर्ड

९ अगस्त २०१६

जिमनास्टिक में भारत का कमजोर प्रदर्शन किसी से छुपा नहीं है. लेकिन दीपा कर्मकार जैसे एथलीट इस तस्वीर को बदल रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1JeYN
तस्वीर: Getty Images/R.Conway

बहुत कम लोगों को यह पता है कि त्रिपुरा की दीपा कर्मकार के नाम एक रिकॉर्ड है. प्रोडुनोवा वॉल्ट की एक छलांग के दौरान तीन बार हवा में गोता खाने का कीर्तिमान दीपा के नाम है. इस खेल के इतिहास में अब तक तीन महिलाएं ही ऐसा कर पाई हैं. दीपा उनमें से एक हैं.

पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा राज्य में जन्मीं दीपा ने यह रिकॉर्ड 2014 में ग्लासगो के कॉमनवेल्थ खेलों में बनाया. तब दीपा काफी पीछे चल रही थीं, लेकिन उस रिकॉर्ड जंप ने उन्हें कांसा दिला दिया. 2015 में हिरोशिमा में एशियन चैंपियनशिप के दौरान भी दीपा ने कांसा जीता. दीपा भारत की पहली महिला एथलीट हैं जिन्होंने जिमनास्टिक्स के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पदक जीते हैं.

ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली वह भारत की पहली जिमनास्ट हैं. अब वह रियो ओलंपिक्स में है और शुरुआत के अच्छे प्रदर्शन को पदक में बदलने की कोशिश कर रही हैं.