1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेस्ट एक्टर विल स्मिथ ने ऑस्कर में प्रेजेंटर को जड़ा तमाचा

२८ मार्च २०२२

ऑस्कर समारोह में एक तमाचे ने तहलका मचा दिया. भारत की डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’ अवॉर्ड जीतने में नाकाम रही जबकि एक बहरे एक्टर ने पहला ऑस्कर जीता.

https://p.dw.com/p/4972z
सैम्युल एल जैक्सन के साथ विल स्मिथ
सैम्युल एल जैक्सन के साथ विल स्मिथतस्वीर: Brian Snyder/REUTERS

94वें ऑस्कर समारोह में उस वक्त सन्नाटा छा गया जब एक्टर विल स्मिथ ने मंच पर जाकर प्रस्तुतकर्ता क्रिस रॉक को तमाचा जड़ दिया. विल स्मिथ को अपनी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के बारे में सुनाया गया क्रिस रॉक का एक चुटकुला बुरा लगा था.

94वें ऑस्कर समारोह की शुरुआत बड़े विवाद के साथ हुई. जाने माने एक्टर विल स्मिथ ने समारोह को पेश कर रहे हास्य कलाकार क्रिस रॉक को गाली दी और तमाचा जड़ दिया. क्रिस रॉक ने स्मिथ की पत्नी के संदर्भ में एक मजाक किया था. स्मिथ मंच के पास ही बैठे थे. उन्होंने खड़े होकर गाली देते हुए कहा, "मेरी पत्नी का नाम अपने मुंह से मत लो.”

विल स्मिथ ने बाद में मंच पर पहुंच कर रॉक को तमाचा जड़ दिया. उसके बाद प्रेजेंटर डेनियल कालूया और एक्टर डेंजल वॉशिंगटन उनके पास आए और उन्हें मंच के बगल में ले गए. दोनों ने उनसे बात की. एक्टर टाइलर पेरी ने भी उनसे बात की.

बाद में उन्होंने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीता. फिल्म 'किंग रिचर्ड' में भूमिका के लिए यह अवॉर्ड जीतने वाले स्मिथ ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी और कहा, 'प्यार इंसान से कुछ भी करवा सकता है.'

किसे मिला ऑस्कर

दुनिया के पहले बहरे एक्टर ट्रॉय कॉत्सर को सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर मिला है. इसके अलावा, आरियाना डेबोस सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर जीतने वालीं पहली लैटिन अमेरिकी मूल की अश्वेत महिला बन गईं.

बाल मजदूर से सुपरस्टार बनने की सच्ची कहानी

‘वेस्ट साइड स्टोरी' के रीमेक में काम करने वालीं डेबोस को समारोह का पहला अवॉर्ड मिला. यह अवॉर्ड जीतने वालीं वह पहली एलजीबीटीक्यू एक्टर भी हैं. इससे पहले 1961 में ‘वेस्ट साइड स्टोरी' के लिए रीटा मोरेनो ने भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब जीता था. डेबोस ने अपने अवॉर्ड के लिए मोरेनो को भी शुक्रिया कहा.

सिनेमा दिखाकर गांव को हरा भरा बनाने की कोशिश

डेबोस ने कहा, "खुलेआम समलैंगिक अश्वेत महिला, वह भी लातिन अमेरिकी मूल की जिसने कला और जिंदगी में अपनी मजबूती खोजी. और हम यहां इसी बात का जश्न मनाने के लिए जमा हुए हैं. इसलिए, अगर किसी ने आपकी पहचान पर सवाल उठाए हों और आप छिपकर जीने को मजबूर हों तो मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि हमारे लिए जगह है.”

पहला ऑस्कर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब जीतने वाले ट्रॉय कॉत्सर सुन नहीं सकते. ऑस्कर जीतने वाले वह इतिहास के पहले बहरे एक्टर बन गए हैं. लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और तालियां बजाने के बजाय हवा में हाथ लहराकर उनका स्वागत किया.

नेटफ्लिक्स का शो ‘कॉल माई एजेंट': फिल्मी हस्तियों का ऐसा मजाक!

कॉत्सर ने कहा, "यह सुनने में अक्षम सभी लोगों के लिए है. कोडा समुदाय और विकलांगों के लिए है. यह हमारा पल है.” डिज्नी की हिट फिल्म एनकांटो को बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का पुरस्कार मिला जबकि जापानी फिल्म ‘ड्राइव माई कार' को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म चुना गया. भारत में बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म राइटिंग विद फायर खिताब जीतने में नाकाम रही. इस श्रेणी का पुरस्कार ‘समर ऑफ सोल' ने जीता.

एक बहरे परिवार पर बनी फिल्म 'कोडा' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया जबकि 'पावर ऑफ द डॉग' की निर्देशक जेन कैंपियन बेस्ट डाइरेक्टर बनीं. ‘द आईज ऑफ टैमी फाए' में अपनी भूमिका के लिए जेसिका चैस्टेन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता. ड्यून (साउंड डिजाइन, म्यूजिक, एडिटिंग, प्रॉडक्शन डिजाइन, सिनेमेटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट्स) ने सबसे ज्यादा छह ऑस्कर जीते जबकि कोडा को (बेस्ट फिल्म, बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर) तीन पुरस्कार मिले.

रिपोर्टः विवेक कुमार (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी