1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिर जला दी गई लड़की, इस बार रिश्ता ठुकराने पर

महेश झा२९ अगस्त २०१६

शादी का प्रस्ताव ठुकराना दिल्ली की एक लड़की के लिए जानलेवा साबित हुआ. ठुकराए गए मर्द ने उसे आग लगा दी. लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.

https://p.dw.com/p/1JrZ0
Symbolbild Protest gegen Vergewaltigung
तस्वीर: picture-alliance/Pacific Press/E. McGregor

25 साल की लड़की को आग लगाए जाने की घटना उसके अपने घर में शनिवार को तब घटी जब अभियुक्त अपने दोस्तों के साथ उसके घर पहुंचा और उसके रिश्तेदारों के साथ झगड़ा करने लगा. दोनों एक दूसरे को जानते थे और पश्चिमोत्तर दिल्ली के भालस्वा डेयरी के इलाके में रहते थे. लड़की ने लड़के के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और उस पर परेशान करने का आरोप लगाया था.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अभियु्क्त लड़की को करीब दस दिन से परेशान कर रहा था लेकिन वह उसे नजरअंदाज कर रही थी. बाद में उसने इसके बारे परिवार वालों को बताया. रिश्तदारों के अनुसार घटना वाले दिन अभियुक्त ने लड़की से शादी करने को कहा. उसके मना करने पर लड़की पर किरोसिन डालकर आग लगा दी और भाग गया. घटना में परिवार वाले भी घायल हुए हैं.

देखिए, महिलाओं के खिलाफ अजीबोगरीब कानून

रिपोर्टों में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि लड़की का शरीर 70 प्रतिशत जल गया है और उसे लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को हत्या की कोशिश सहित विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में शादी का प्रस्ताव देने वाला लड़का, उसका चचेरा भाई और एक चाचा शामिल है.

भारत के नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार 2001 से 2014 के बीच महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले 15 लाख से बढ़कर 35 लाख हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में तो महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों में 566 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

यहां महिलाएं सबसे असुरक्षित हैं