1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोरिया के भीतर बसी दो तरह की दुनिया

१६ अगस्त २०१७

दूसरा विश्व युद्ध खत्म होने के समय से ही कोरिया बंटा हुआ है. एक हिस्सा रूसी और दूसरा अमेरिकी प्रभाव में रहा. फिर 1950 के दशक के कोरियाई युद्ध ने इस तरह के विभाजन को और बल दिया. विभाजन रेखा पर बसे गांवों में ऐसा है जीवन.

https://p.dw.com/p/2iJUp
China-Nordkorea Grenze bei Dandong
तस्वीर: Reuters/D. Sagolj

लेफ्ट लिबरल माने जाने वाले मून जे इन दक्षिण कोरिया के नये राष्ट्रपति बने हैं. मून का जोर अर्थव्यवस्था और उत्तर कोरिया के साथ संबंध बहाली पर रहेगा. लेकिन इनके बीच संबंध बहाली आसान नहीं. एक नजर पूरे विवाद पर.