1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"अफगानिस्तान को भारतीय मदद पर खुश हो पाक"

१२ जून २०११

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई का कहना है कि भारत अगर अफगानिस्तान की मदद कर रहा है तो पाकिस्तान को खुश होना चाहिए. पाकिस्तान टीवी को दिए इंटरव्यू में करजई ने भारतीय मदद की तारीफ की.

https://p.dw.com/p/11YyU
Afghanistan's President Hamid Karzai, left, shakes hands with Pakistani Prime Minister Yousuf Raza Gilani at the prime minister's residence in Islamabad, Pakistan on Thursday, March 11, 2010. Karzai said Pakistan has an "important" role to play in peace talks with the Taliban. (AP Photo/B.K.Bangash)
करजई ने किया पाकिस्तान का दौरातस्वीर: AP

अफगान राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश में भारत की मौजूदगी किसी भी सूरत में पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान का पुराना दोस्त होने के नाते भारत बहुत ज्यादा मदद कर रहा है और वित्तीय सहायता भी दे रहा है. पाकिस्तान को खुश होना चाहिए कि एक पड़ोसी दूसरे की मदद कर रहा है."

करजई ने पाकिस्तान को भी खुश करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो जुड़वां भाई है. उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के लिए पाकिस्तानी नेतृत्व और लोगों की कोशिशों की तारीफ की.

मुशर्रफ से बेहतर

एक सवाल के जवाब में करजई ने मौजूदा पाक नेतृत्व को परवेज मुशर्रफ के दौर से बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि अब दोनों देशों के रिश्ते परवेज मुशर्रफ के दौर से बेहतर हैं. उन्होंने कहा की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में काफी सुधार हुआ है.

***Nicht für CMS Flash-Galerien verwenden*** Afghan President Hamid Karzai, left, talks to India's Prime Minister Manmohan Singh at the parliament house in Kabul, Afghanistan, Friday May 13, 2011. Singh told the Afghan Parliament Friday that the two nations must not allow the flames of extremism and terrorism to be fanned and saluted Afghanistan's efforts to reconcile with Taliban insurgents. (AP Photo/Ahmad Masood, Pool)
भारत अफगानिस्तान की भरपूर मदद कर रहा हैतस्वीर: ap

हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने अफगानिस्तान का दौरा किया था. करजई ने उस यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि दोनों मुल्कों ने शांति आयोग स्थापित करने पर सहमति जताई है.

ईरान के साथ अफगानिस्तान के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर करजई ने कहा, "हमने अमेरिका के साथ यह बात साफ कर दी है कि ऐसा नहीं हो सकता है कि हम ईरान के साथ संबंध न रखें." ईरान के साथ अफगानिस्तान की 900 किलोमीटर लंबी सीमा है. करजई ने कहा कि दोनों देशों के बीच भाषाई, सांस्कृतिक और धार्मिक संपर्क हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार