1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब तक का सबसे भयानक भूकंप 9.5 का

२७ फ़रवरी २०१०

8.0 की तीव्रता वाले भूकंप भले ही बिरले आते हों लेकिन अमेरिकी भूवैज्ञानिक प्राधिकरण यूएसजीएस का कहना है कि ऐसा भूकंप लगभग साल में एक बार आता है.

https://p.dw.com/p/ME3k
तस्वीर: AP

रिष्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है. भूकंप यदि स्केल पर सात से उपर चला जाए तो वह बहुत ही गंभीर माना जाता है. आठ और आठ से उपर का भूकंप आम नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है कि ऐसा तगड़ा भूकंप आता ही नहीं. 1900 के बाद से आए 8.0 से बड़ी तीव्रता वाले भूकंपों की सूची:

1. मई 1960 में चिली में, तीव्रता 9.5, मृतकों की संख्या 1655

2. मार्च 1964, अलास्का, प्रिंस विलियम साउंड, तीव्रता 9.2, मृतकों की संख्या 125

3. दिसंबर 2004, सुमात्रा में सूनामी, तीव्रता 9.1, मृतकों की संख्या 2,27,898

4. नवम्बर 1952, कामचात्का, रूस, तीव्रता 9.0, मृतकों की संख्या शून्य

5. फरवरी 2010, चिली, तीव्रता 8.8, मृतकों की संख्या अब तक 78

6. जनवरी 1906, कोलम्बिया और इक्वाडोर, तीव्रता 8.8, मृतकों की संख्या 1000

7. फरवरी 1965, रैट आइलैंड्स, अलास्का, तीव्रता 8.7, मृतकों की संख्या शून्य

8. मार्च 2005, सुमात्रा, इंडोनेशिया, तीव्रता 8.6, मृतकों की संख्या 1313

9. मार्च 1957, आंद्रेयानोफ़ आइलैंड्स, अलास्का, तीव्रता 8.6, मृतकों की संख्या शून्य

10. अगस्त 1950, असम भारत, तीव्रता 8.6, मृतकों की संख्या 1526

रिपोर्ट: डीपीए/महेश झा

संपादन: मानसी गोपालकृष्णन