1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका की कठपुतली थे मुशर्रफ़ः क़दीर ख़ान

१८ नवम्बर २००९

पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ को "अमेरिका की कठपुतली" बताया और कहा कि उन्होंने ही पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी "अहम जानकारियां" अमेरिका को दीं.

https://p.dw.com/p/KaDf
ख़ान ने साधा मुशर्रफ़ पर निशानातस्वीर: AP

ख़ान ने हाल में उनके हवाले से इन छपी मीडिया रिपोर्टों की पुष्टि की है कि चीन ने पाकिस्तान को परमाणु बम बनाने के लिए यूरेनियम दी. साथ ही उनके कहने पर 1982 में पाकिस्तान को परमाणु बम बनाने की भी जानकारी दी गई. पाकिस्तानी अख़बार 'द न्यूज़' के साथ बातचीत में ख़ान ने कहा, "देश को यह बात जाननी ही चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति (परवेज़ मुशर्रफ़) ने अमेरिका को राष्ट्रीय गुप्त सूचनाएं दीं." उन्होंने कहा कि यह बातें वह अदालत में भी कहने को तैयार हैं.

पाकिस्तानी परमाणु कार्यक्रम के जनक समझे जाने वाले अब्दुल क़दीर ख़ान ने इन ख़बरों की भी पुष्टि की है कि मुशर्रफ़ उन्हें अमेरिका को सौंपने वाले थे. पूर्व प्रधानमंत्री ज़फ़रउल्ला ख़ान जमाली ने ख़ान को बताया कि उन्हें अमेरिका को सौंपने के लिए "बहुत दबाव" था. लेकिन ख़ान के मुताबिक़ जमाली ने कैबिनेट को भरोसे में लेते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया. ख़ान का दावा है कि उन्हें अमेरिका भेजने के लिए मुशर्रफ़ ने तो सेना के परिवहन विमान सी-130 को तैयार रखा था. ख़ान पर आरोप है कि उन्होंने चोरी छिपे कई देशों को परमाणु हथियार बनाने की तकनीक दी है.

ख़ान ने अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट में छपी चीन से पाकिस्तान को यूरेनियम मिलने की ख़बरों को सही बताते हुए कहा कि यह ख़बर उस पत्र पर आधारित है जो उन्होंने एहतियातन 2004 में अपनी दीना ख़ान को दिया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य