1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में 241 बार आया तूफान, 44 की मौत

१८ अप्रैल २०११

अमेरिका के कई हिस्सों में अब तक का सबसे भयावह बवंडर आया. तीन दिन में 241 बार टोरनेडो आया. तूफान ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाई. पेड़, मकान और गाड़ियां तक फेंक दी. 44 लोग मारे गए.

https://p.dw.com/p/10vDH
अमेरिका में बवंडर से भारी तबाहीतस्वीर: AP

बवंडर गुरुवार को आर्कांसस और ओक्लाहोमा से शुरू हुआ. आगे बढ़ते हुए तूफान ताकतवर होता गया. मिससिपी, अल्बामा, नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और वर्जीनिया तक पहुंचते पहुंचते तूफान ने भयानक तबाही मचा दी. छोटे मकानों को वबंडर खिलौने की तरह अपनी हवा में ऊपर खींच ले गया और मजबूत मकानों की छतें उड़ा दीं. सड़कों से ट्रकों को उड़ा दिया, कारें तो सैकड़ों फुट दूर छटक गईं.

बवंडर की चपेट में आने से नॉर्थ कैरोलाइना में 23 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 60 से ज्यादा घर पूरी तरह उड़ गए. 400 से ज्यादा इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है. राज्य की गवर्नर बेवेर्ली पेरड्यू ने कहा, ''1980 के दशक के शुरुआती सालों के बाद यह पहला मौका है जब किसी बवंडर ने इतना ज्यादा नुकसान पहुंचाया है.''

नॉर्थ कैरोलाइना में इमरजेंसी लगा दी गई है. गवर्नर का कहना है कि तूफान से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए संघीय सरकार से मदद मांगी जाएगी. उन्होंने यह भी माना है कि पुर्ननिर्माण में लंबा वक्त लगेगा.

अल्बामा में सात लोगों की मौत हो गई. इनमें एक महिला और उसके दो बच्चे भी शामिल है. महिला अपने बच्चों के साथ मोबाइल हाउस में थी. बवंडर ने मोबाइल हाउस को 150 मीटर दूर फेंक दिया.

संघीय इमरजेंसी प्रबंधन एजेंसी की प्रवक्ता पैटी मैक्कुलियन ने 1984 के बाद इसे सबसे बड़ी टॉरनैडो त्रासदी करार दिया है. उन्होंने कहा, ''मुझे 1984 का मंजर याद है लेकिन लगता है कि इस बार 1984 से भी ज्यादा नुकसान हुआ है.''

अमेरिका के इतिहास में यह पहला मौका है जब तीन दिन के भीतर 241 बार बवंडर आया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें