1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अल क़ायदा की भारत को धमकी

१० फ़रवरी २००९

आतंकवादी संगठन अल क़ायदा ने भारत को धमकी दी है कि अगर उसने पाकिस्तान पर हमला करने की कोशिश की तो मुंबई जैसे हमले और हो सकते हैं. धमकी देने वाले अल क़ायदा नेता को अमेरिका ने पिछले हफ़्ते मारने का दावा किया था.

https://p.dw.com/p/GqjC
'भारत को भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी'तस्वीर: AP

अल क़ायदा की ओर से जारी यह वीडियो 20 मिनट का है. अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अल क़ायदा के सैनिक प्रमुख बताए जा रहे मुस्तफ़ा अबु अल यज़ीद ने वीडियो संदेश में कहा, "भारत को यह बात समझनी होगी कि अगर उसने पाकिस्तान पर हमला करने की कोशिश की तो उसे इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी."

अल क़ायदा के ऐमान अल ज़वाहिरी के बाद यज़ीद को दूसरे नंबर का नेता माना जाता है. उसने 20 मिनट लंबा वीडियो संदेश जारी किया है. बीबीसी की अरब सेवा के पास यह वीडियो है.

Videobotschaft von Bin Laden Stellvertreter El Sawahiri
वीडियो जारी कर धमकी देता रहा है अल-क़ायदातस्वीर: dpa

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि पिछले हफ़्ते अगस्त में एक मिसाइल हमले के दौरान यज़ीद मारा गया था. वीडियो में कहा गया है, "मुजाहिदीन अपनी भूमि पर तैयारी करेंगे, जैसा उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में रूस के ख़िलाफ़ किया था."

यज़ीद ने पाकिस्तान के कुछ संगठनों पर लगाई गई पाबंदी का विरोध किया और कहा, "वे आपके आर्थिक केंद्रों पर हमला करेंगे और उन्हें ज़मींदोज़ कर देंगे." उसने पाकिस्तान की जनता से अपील की कि वह आसिफ़ अली ज़रदारी की सरकार को उखाड़ फेंके.

अल क़ायदा ने पाकिस्तान में कई जगहों पर हमले की ज़िम्मेदारी ली है. इसमें डेनमार्क दूतावास पर बमबारी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या भी शामिल है.

यज़ीद के बारे में आख़िरी बार अगस्त 2008 में ख़बर आई थी, जब उसने अल क़ायदा के केमिकल एक्सपर्ट मिदास मुर्सी अल सईद उमर के मारे जाने की पुष्टि की थी.