1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईएमएफ प्रमुख स्ट्रॉस कान ने इस्तीफा दिया

१९ मई २०११

बलात्कार की कोशिश के आरोप में जेल में बंद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमेरिका ने बुधवार को उनके इस्तीफे की मांग की थी.

https://p.dw.com/p/11JMM
Dominique Strauss-Kahn, center, head of the International Monetary Fund, waits to be arraigned Monday, May 16, 2011, in Manhattan Criminal Court for an alleged attack on a maid who went into his penthouse suite at a hotel near Times Square to clean it, in New York. (AP Photo/Richard Drew, Pool)
तस्वीर: AP

न्यूयॉर्क में जेल में बंद स्ट्रॉस कान ने बुधवार रात को इस्तीफा दिया. इस बारे में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने जानकारी दी. संस्था की तरफ से कान का लिखा एक बयान जारी किया गया है. इसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि वह बेहद अफसोस के साथ इस्तीफा दे रहे हैं और फिलहाल अपने परिवार के बारे में सोच रहे हैं.

गुरुवार को उनकी जमानत की अर्जी पर सुनवाई होनी है. बलात्कार की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार आईएमएफ प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान ने जमानत के बदले 10 लाख डॉलर देने की अपील की है. उनके वकील ने कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों में यह रकम लिखी है.

कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक वकील ने अर्जी दी है कि कान को घर में नजरबंद किया जा सकता है और उन पर इलेक्ट्रॉनिक पहरेदारी बिठाई जा सकती है लेकिन उन्हें जमानत दे दी जाए. इसके लिए वह 10 लाख अमेरिकी डॉलर यानी लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये देने को तैयार हैं.

सुनवाई गुरुवार को

गुरुवार को कान की जमानत अर्जी पर न्यूयॉर्क की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. अभी यह साफ नहीं है कि कान इस सुनवाई के दौरान मौजूद होंगे या नहीं. वह फिलहाल न्यूयॉर्क की रिकर्स आईलैंड जेल में बंद हैं. शुक्रवार को उनकी अदालत में पेश होने की संभावना है.

epa02736232 French newspapers carrying front-page news of the arrest and detention of International Monetary Fund Managing Director, Dominique Strauss-Kahn are on display at the newsagent in Bordeaux, France, 16 May 2011. The head of the International Monetary Fund, Dominique Strauss-Kahn, was due to appear in court in New York on 16 May on charges of sexual assault and attempted rape. EPA/CAROLINE BLUMBERG
तस्वीर: picture alliance/dpa

जेल में स्ट्रॉस कान पर कड़ी निगाह रखी जा रही है क्योंकि न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के मुताबिक अधिकारियों को उनके खुदकुशी करने का डर है. खबर है कि उन्हें दूसरे कैदियों से अलग रखने के लिए पूरी एक विंग दे दी गई है.

स्ट्रॉस कान के वकीलों ने जो दस्तावेज अदालत में दाखिल किए हैं, उनमें कहा गया है, "हम सम्मानपूर्वक कहना चाहते हैं कि जमानत की ये शर्तें इस डर को खारिज करती हैं कि कान अदालत के अधिकार क्षेत्र को छोड़कर कहीं जा सकते हैं." वकीलों ने कान पर लगे हर आरोप को खारिज कर दिया है.

25 साल कैद का डर

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबंध निदेशक स्ट्रॉस कान को दोष साबित होने पर 25 साल तक की कैद हो सकती है. उन पर एक होटल में काम करने वाली महिला से बलात्कार की कोशिश करने का आरोप है. मैनहट्टन के अभियोक्ताओं ने उन्हें जमानत न देने की अपील इस आधार पर की है कि कान फ्रांस भाग सकते हैं.

वैसे अदालत में दाखिल दस्तावेजों में काह्न का दस्तखत किया एक हलफनामा भी है. इस हलफनामे में उन्होंने वादा किया है कि अगर वह अदालत के सामने पेश नहीं हुए तो प्रत्यर्पण की अपील का अधिकार खो देने को तैयार हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी