1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आदर्श घोटालाः कई दस्तावेज गायब

२७ नवम्बर २०१०

घोटाले में फंसी मुंबई की आदर्श हाउसिंग सोसाइटी से जुड़े अहम दस्तावेज शहरी विकास विभाग के दफ्तर से गायब हो गए हैं. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. दस्तावेज गायब होने की जानकारी सीबीआई को दे दी गई है.

https://p.dw.com/p/QJp9
तस्वीर: UNI

दस्तावेज गायब होने के बारे में शिकायत शुक्रवार रात को मुंबई के मैरीन ड्राइव पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. डीसीपी चेरिंग दोर्जी ने बताया, "हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है." शहरी विकास विभाग के मुताबिक आदर्श सोसाइटी की दस फाइलों के कई दस्तावेज गायब हैं.

दस्तावेज गायब होने की सूचना सीबीआई को दे दी गई है जो करोड़ों रुपये के इस घोटाले की जांच कर रही है. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "विभाग ने आदर्श सोसाइटी की 10 फाइलें सौंपी थी. हमने पाया कि चार दस्तावेज गायब हैं. हमने यह बात विभाग के अधिकारियों को बताई." अधिकारी के मुताबिक इन दस्तावेजों में राज्य सरकार के अधिकारियों और मुख्यमंत्री की टिप्पणियां भी शामिल हैं.

दोर्जी ने कहा, "जांच चल रही है. हम शहरी विकास विभाग अधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं."

मुंबई के पॉश इलाके में करगिल के शहीदों के नाम पर बनी इस रिहायशी इमारत में शुरुआत में छह मंजिलें बनाई जानी थी जिसे बाद में बढ़ा कर 31 मंजिलों की इमारत में तब्दील कर दिया गया. इसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के अलावा कई रसूखदार लोगों और उनके रिश्तेदारों को फ्लैट दिए गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें