1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंटरपोल ने वर्ल्ड कप में हमला नाकाम किया

२४ मार्च २०११

इंटरपोल ने दक्षिण एशिया में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान और श्रीलंका ने इस काम में उसकी मदद की. वर्ल्ड कप आखिरी चरण में पहुंच चुका है.

https://p.dw.com/p/10guF
भारत में हो रहा है क्रिकेट का महामुकाबलातस्वीर: AP

पेरिस स्थित अंतरराष्ट्रीय पुलिस इंटरपोल के प्रमुख रोनाल्ड के नोबेल ने इस्लामाबाद में कहा, "पिछले हफ्ते पाकिस्तान, श्रीलंका और मालदीव की मदद से हम लोगों को इस बारे में पता चला. इसके बाद हमने संदिग्ध हमलावर को पहचान लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है."

उन्होंने बताया कि आपराधिक साजिश के साथ इस शख्स को कराची से मालदीव जाते हुए गिरफ्तार किया गया. हालांकि उन्होंने न तो संदिग्ध का नाम बताया और न ही यह बताया कि वह किस देश का है. नोबेल के साथ पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक भी थे.

नोबेल ने पाकिस्तान के गृह मंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "आपके और दूसरे देशों का हम शुक्रिया अदा करते हैं, जिनकी मदद से हम यह काम कर पाए. इसके साथ ही वर्ल्ड कप की सुरक्षा को भी हम संभाल पाए."

भारत ने इस महीने के शुरू में अलर्ट जारी किया था कि वर्ल्ड कप के दौरान आतंकवादी हमला हो सकता है. भारतीय उप महाद्वीप में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में गुरुवार के बाद पांच मैच और बचे हैं. फाइनल मुकाबला मुंबई में दो अप्रैल को खेला जाना है. वर्ल्ड कप के मैच भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में हो रहे हैं. पहले इसके कुछ मैच पाकिस्तान में भी होने थे. लेकिन दो साल पहले श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर लाहौर में हुए हमले के बाद पाकिस्तान की मेजबानी छीन ली गई.

उस हमले में आठ पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ी भी घायल हुए. इसके बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेले जा रहे हैं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें