1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इटलीः फुटबॉल सट्टे में 19 खिलाड़ी गिरफ्तार

२८ मई २०१२

इटली के डिफेंडर डामियानो क्रिशीटो को फुटबॉल में सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. कुल 19 खिलाड़ी गिरफ्तार. जिनमें से आधे खेल रहे हैं जबकि आधे रिटायर्ड हैं.

https://p.dw.com/p/153QE
लाजियो के कप्तान स्टेफानो मॉरीतस्वीर: AP

क्रिशीटो काल्शियो को यूरो कप 2012 के ट्रेनिंग कैंप में गिरफ्तार किया गया. 19 गिरफ्तार लोगों में लाजियो टीम के कप्तान स्टेफानो मॉरी भी शामिल हैं. इटली की पुलिस फुटबॉल मैच में सट्टेबाजी के आरोपों की जांच कर रही है जिसके केंद्र में युवेंटस के ट्रेनर अंटोनियो कोंटे हैं. इसके बाद लाडियो के कप्तान स्टेफानो मॉरी, जेनोआ के मिडफील्डर रहे ओमर मिलानेट्टो शामिल हैं.
पुलिस ने बताया है कि हंगरी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवैध सट्टेबाजी गिरोह में शामिल होने का संदेह है. बताया जाता है कि गिरफ्तार लोग सिंगापुर के सट्टेबाज तान सीत एंग से जुड़े हुए हैं. तान को दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इटली की ए,बी सीरिज सहित निचली लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों, ट्रेनर और अधिकारियों के घरों पर छापे मारे.

सोमवार का धरपकड़ अभियान लास्ट बेट जांच का हिस्सा था जो इटली के फुटबॉल में फिक्सिंग मामले की जांच कर रहा है. पहले से ही इटली में कई खिलाड़ी गिरफ्तार हो चुके हैं. जांच के लिए जिम्मेदार अधिकारी राफाले ग्रासी ने बताया, इस जांच के दौरान ऐसे संकेत मिले हैं कि 2010-11 के दौरान ए सीरीज के मैचों में धांधली की गई थी.

पिछले साल इटली के गृह मंत्रालय ने मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच के लिए एक खास टास्क फोर्स बनाई थी.

इटली के मिडफील्डर क्रिस्टियानो डोनी पर साढ़े तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. इटली के स्ट्राइकर गुइसेपे सिंगोरी पर पांच साल की रोक लगी और अन्य 15 खिलाड़ियों को इसी धांधली में दो से पांच साल का प्रतिबंध लगा.

आभाएम, एमजी(एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी