1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 19 जुलाई

१८ जुलाई २०१४

वर्ष 1900 में आज ही के दिन फ्रांस की राजधानी पेरिस में पहली मेट्रो रेल चली थी. दुनिया की पहली मेट्रो सेवा लंदन में शुरू हो चुकी थी.

https://p.dw.com/p/1CfGd
तस्वीर: Sadegh Heydari Fard

पेरिस मेट्रो राजधानी के शहरी इलाकों में चलने वाली तेज रेल सेवा थी. इसकी पहली लाइन का उद्घाटन किसी खास समारोह के बगैर ही शहर में आयोजित हुए 'एक्सपोजिशन यूनिवर्सेले' नाम के एक विश्व मेले के दौरान हुआ. 1914 में पहला विश्व युद्ध छिड़ने तक मेट्रो सेवा का काफी तेजी से विस्तार हुआ. 1930 तक आते आते पेरिस शहर के आसपास के इलाकों को भी इससे जोड़ दिया गया.

1945 तक मेट्रो रेलों का जाल पूरे क्षेत्र में बिछाया जा चुका था. इसके बाद से मेट्रो के विस्तार के बजाए ट्रेनों के नेटवर्क को तेज और सुविधाजनक बनाने पर काम होने लगा. 1960 के बाद से मेट्रो को पेरिस में चलने वाली छोटी दूरी की दूसरी ट्रेन सेवा 'आरईआर' के साथ जोड़ने की कोशिश होने लगी.

आज भी पेरिस मेट्रो ज्यादातर दूरी जमीन के अंदर तय करती है. पेरिस मेट्रो का नेटवर्क 200 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा और 300 से भी ज्यादा स्टेशनों वाला है. मॉस्को के बाद यह यूरोप की दूसरी व्यस्ततम मेट्रो सेवा है. लंदन अंटरग्राउंड या ट्यूब के नाम से जानी जाने वाली मेट्रो रेल 1863 में ही शुरू हो गई थी.