1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 23 मई

२२ मई २०१३

1949 में आज ही के दिन जर्मनी के पश्चिमी हिस्से में संघीय जर्मन गणराज्य का गठन हुआ और बेसिक कानून स्वीकार किया गया जो देश का संविधान है. तब से 1990 में एक होने तक पश्चिमी और पूर्वी जर्मनी 40 साल तक एक दूसरे से बंटे रहे.

https://p.dw.com/p/18c68
तस्वीर: picture-alliance/dpa

द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी को हराने के बाद मित्र राष्ट्रों अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस के अधिकार वाले तीन इलाकों में फैले ग्यारह राज्यों को मिलाकर पश्चिमी जर्मनी की स्थापना की गई थी. चौथा जोन सोवियत यूनियन के पास था. बॉन को पश्चिमी जर्मनी की राजधानी बनाया बनाया गया. पूर्वी जर्मनी समाजवादी था, तो पश्चिमी जर्मनी पूंजीवादी था. बाद के वर्षों में पूर्वी जर्मनी के बहुत से कारीगार, व्यवसायी और बुद्धिजीवी राजनैतिक कारणों से पश्चिमी जर्मनी भागने लगे. इसे रोकने के लिए 1961 में पूर्वी जर्मनी की कम्युनिस्ट सरकार ने बर्लिन की दीवार खड़ी कर दी थी. 1989 में उसके गिरने के एक साल बाद जर्मनी के दोनों हिस्सों का एकीकरण हुआ.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी