1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 20 जुलाई

१९ जुलाई २०१३

कोई जीत छोटी नहीं होती लेकिन बात दुनिया जीतने की हो तो उसे बड़ी कहना जरूरी हो जाता है. शायद इसी सोच ने दुनिया जीतने वाले सिकंदर को आज तक बड़ा बनाए रखा है. ईसा पूर्व 356 में आज ही के दिन सिकंदर महान ने जन्म लिया.

https://p.dw.com/p/19Awj
तस्वीर: picture-alliance/dpa

प्राचीन ग्रीस के उत्तर में मौजूद मैसेडोनिया के इस राजा ने पेला में आंखें खोली और 16 साल की उम्र तक अरस्तू से ज्ञान अर्जित किया. अपना तीसवां जन्मदिन मनाने तक सिकंदर ने दुनिया का सबसे बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया था जिसका विस्तार भूमध्यसागर से लेकर हिमालय तक था. जंग के मैदान में सिकंदर अविजित रहे और इतिहास उन्हें सबसे सफल कमांडर मानता है.

सिकंदर ने अपने पिता फिलिप द्वीतीय की हत्या के बाद मैसेडोनिया की गद्दी संभाली थी और विरासत में उन्हें एक मजबूत साम्राज्य और अनुभवी सेना मिली थी. सिकंदर ने सेना के विस्तार की अपनी पिता की योजनाओं को आगे बढ़ाया. ईसा पूर्व 334 में सिकंदर ने पहला धावा बोला और फिर अगले 10 सालों तक चले विजय अभियान के पूरा होने तक उसकी सेना भारत तक जा पहुंची थी. आज भी दुनिया भर की सेनाएं सिकंदर की रणनीतियों और तौर तरीकों का इस्तेमाल करती हैं. महज 32 साल की उम्र में ही सिकंदर की बीमारी से मौत हो गई.