1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इतिहास में आजः 29 जुलाई

२७ जुलाई २०१३

किसी परीकथा की तरह बड़े तामझाम और भारी इंतजाम के साथ 1981 में आज ही के दिन ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना की शादी हुई थी. उस वक्त लगभग 70 करोड़ लोगों ने टीवी पर इस शाही शादी को देखा था.

https://p.dw.com/p/19FEk
तस्वीर: dapd

सदी की शादी, और परिकथाओं की शादी के नाम से विख्यात हुए जलसे के लिए ब्रिटेन में इस दिन को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया था. लंदन के सेंट पॉल कैथीड्रल में करीब 3500 लोग इस शादी के गवाह बने जिनमें सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं दूसरे देशों के भी राजपरिवार के लोग शामिल थे.

लंदन की सड़कों पर 20 लाख से ज्यादा लोग शाही जोड़े को देखने के लिए कतार में खड़े थे. हालांकि सारे शुभ शगुन और शाही धूम धाम के साथ हुई शादी भी इन दोनों को लंबे समय तक साथ नहीं रख सकी. 1992 में दोनों अलग हो गए और 1996 में इनका तलाक भी हो गया. इन दोनों के दो बच्चे हैं. बड़े बेटे प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटेन ने दो बच्चे हो चुके हैं.